50+ Shubh Ratri Shayari, Good Night Wishes In Hindi
Created At: 14/06/2024, 10:00:00
Updated At: 14/06/2024, 10:00:00
Shubh Ratri Shayari हर कोई चाहता है की जैसे उनके दिन की शुरुआत एक खूबसूरत Message से हो वैसे ही उनका दिन समाप्त भी एक खूबसूरत Message (Good Night Ke Photo) से ही हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये हैं गुड नाईट शायरी पोस्ट । जो आपके पूरे दिन की थकान दूर करके आपके चेहरे पे एक अच्छी सी मुस्कुराहट ले आयेगा।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है
कोई मीठे सपनो में खोने जा रहे है
धीमी करदे अपनी रोशनी ऐ चाँद
मेरा दोस्त अब सोने जा रहे है
शुभ रात्रि
देखो फिर रात आ गयी
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
शुभ रात्रि
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए
शुभ रात्रि
चाँदनी लेकर ये रात आपके आँगन में आये
आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं
शुभ रात्रि
Best Shubh Ratri Shayari Images
कोई कहता है चांद है सबसे प्यारा
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा
मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा
जो Message पढ रहा है हमारा.
शुभ रात्रि
नींद का साथ हो,
सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो
और कुछ रहे न रहे पर
हमारी याद आपके साथ हो...
शुभ रात्रि**
निकल आया चांद,
बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी,
सो गए नजारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबों में,
और देखो सपने प्यारे...
शुभ रात्रि
Romantic Good Night Shayari
चांदनी बिखर गयी है तुम्हारी चाहत में
बस रातों का इन्तजार अभी बाकी है
मेरे ख्बोंवा में आकर फिर से मुस्कुरा दो
हो जाने दो अभी जो प्यार बाकी है।
शुभ रात्रि
चांदनी यूं मुस्करा के बुलाती हैं मुझे
तेरी ही कहानियाँ सुनाती है मुझे
हर रात तेरे लवों को छू कर
सबनम की बूंदे छु जाती है मुझे ।।
शुभरात्रि
रात की कहानी अपने लवों से कह नहीं सकता
तुम्हारी तारीफ़ के बिना मै भी रह नहीं सकता
सुबह गुजर गयी है फिर शाम होने के लिए
यें भंवरा अब फूल से दूरी सह नही सकता ।।
शुभरात्रि
हमें सुलाने की खातिर रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात और हो जाती है
हमने पूछा दिल से तो यह आवाज आई
आज दोस्त को याद कर ले
रात तो रोज आती है...
शुभ रात्रि**
हम अपनों से खफा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हें याद किए बिना सो नहीं सकते.
शुभ रात्रि
हजारों दिया को
एक ही दिए से बिना उसका प्रकाश कम किए
"जलाया जा सकता है"
खुशी बांटने से
खुशी कभी कम नहीं होती
शुभ रात्रि इस रात के चांद की चांदनी आपके आंगन को सजाए,
यह टिम टिम करते तारे आपके कानों में कुछ गुनगुनाए,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आए,
कि आप अपने नींद में भी होले होले मुस्कुराए!
शुभ रात्रि
गुड नाईट दोस्ती शायरी
बिखर गयी है आज चांदनी तेरे आने से
चाँद भी सरमा गया तेरे मुस्कुराने से
आ बैठ मेरे पहलू में दीदार करलूं
रात भर कोई बात करनी है दीवाने से ।।
शुभ रात्रि
मेरे दिल का ख्याल वो रखने लगे हैं
अपने लवों पर सवाल वो रखने लगे
आने लगे हैं रोज मेरे ख्वावों में
दिल के किताब में वो गुलाब रखने लगे हैं
शुभ रात्रि
खामोश रात में चाँद-तारे मुस्करा रहे हैं
दिल के आँगन में जुगनू टिम-टिमा रहे हैं
मेरे दिल के दरवाजे पर कुछ हलचल हुई है
लगता है कि आप मेरे ख्वावों में आ रहे हैं।
शुभ रात्रि
तुम्हारी ही चाहत में ये दिन गुजरा है
तुम्हारे चाहत की रात अभी बाकी है
तुम्हारी नजरों से बस ये नजरें मिली हैं
चान्दिनी रात की मुलाकात अभी बाकी है ।।
शुभ रात्रि
ए चांद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफिल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को हर रात के बाद
एक खूबसूरत सवेरा देना...
*शुभ रात्रि*
Hindi Good Night Wishes
एक दूसरे को दुआओं में याद रखा करो, हो सकता है किसी का बड़ा काम आपकी छोटी सी दुआ का मोहताज हो..!
शुभरात्रि