2 Line Father's Day Wishes, Quotes & Shayari
Created At: 10/06/2024, 10:10:00
Updated At: 10/06/2024, 10:10:00
2 Line Father's Day Wishes जो भूमिका पिता एक बच्चे के जीवन में निभाता है वो भूमिका कोई और नहीं निभा सकता। यह भूमिका एक बच्चे पर एक बड़ा प्रभाव डालती है और उसे वो एक कामयाब इंसान बनाने में मदद करती है। एक पिता, माता की तरह ही, एक बच्चे के भावनात्मक विकास के स्तंभ होते हैं। पिता बच्चे के जीवन में इतना कुछ करता है तो कुछ हमारा भी फ़र्ज़ है किस पिता के लिए अपना प्यार व्यक्त करें। आपका काम आसान करने के लिए हम कुछ बेहतरीन पिता के लिए कोट्स और सुविचार लेकर आये हैं।
अपने पिता के निधन पर मैंने एक निर्णय लिया कि मैं वो बनूँगा जो मुझे भगवान ने बनने के लिए भेजा है और अपनी पिता की तरह उपदेश नहीं दूंगा !!
हैप्पी फादर्स डे
एक पिता सौ पुत्रों को शाषित करने के लिए पर्याप्त होता है , पर सौ पुत्र एक पिता के लिए नहीं !!!
हैप्पी फादर्स डे
मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है , उन्होंने मुझ पर विश्वास किया.
हैप्पी फादर्स डे
Best Lines For Father In Hindi
मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
हैप्पी फादर्स डे
एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है
और दिखाता है कैसे जीना है।
हैप्पी फादर्स डे
आपका गुस्सा देखा था मैंने,
काश मैं समझ जाता वो गुस्सा नहीं,
आपका अपनापन है !
I love you dad !
हैप्पी फादर्स डे
Shayari On Father In Hindi
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा…!!
Father Hindi Status
Best Two Line Status For Father's Day
पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं, डांट में अपनापन होता हैं|
आई लव यू डैडी. हैप्पी फादर्स डे
हैप्पी फादर्स डे मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में है तो पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सह जाते पापा.
Beautiful Shayari For Father
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा.
हैप्पी फादर्स डे
मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है
जो मुझे अपने बच्चों का पिता होने से
अधिक ख़ुशी और इनाम दे सके .
हैप्पी फादर्स डे
Best Line For Father In Hindi
नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, ज़िद पूरी हो जाती है सब अगर पिता का साथ है.
हैप्पी फादर्स डे