बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, Children's Day Wishes In Hindi
बाल दिवस, बच्चों के सम्मान में वार्षिक रूप से मनाया जाने वाला एक दिवस है, जिसको देशभर में मनाया जाता है। यह दिवस प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है। यह पंडित जवाहरलाल नेहरू (चाचा नेहरू) के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जो भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। इस दिवस को सार्वभौमिक बाल दिवस भी कहा जाता है।
दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई।
खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना।
जब थे दिन बचपन के, वो थे बहुत सुहाने पल, उदासी से न था नाता, गुस्सा तो कभी ना आता था।
Happy Children's Day Wishes Greetings
मैडम आज ना डांटना हमको आज हम खेले गाएंगे साल भर हमने किया इंतज़ार आज हम बाल दिवस मनाएंगे
आओ मिलकर बाल दिवस मनायें,
देश की आने वाली पीढी को उनका समझयें ।
Best Children's Day Status For Whatsapp
ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना.
Children's Day Wishes Messages
मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था..
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Children's Day Card Images
हम अपनी इच्छानुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते!
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना,
और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवान ने उन्हें दिया है!
-जवाहर लाल नेहरू
Happy Children's Day
Most Beautiful Children's Day Shayari Pictures And Images
Chacha Ka Hai Janamdivas
Sabhi Bacche Aayenge Chacha Ji Ke Phool Gulab Se...
Hum Bacche Sama Sab Mehkayenge!!
Children's Day Shayari For Instagram Captions
Chachaji ke hum hai Bache Pyaare,
Mata Pita ke hai Raj Dulaare,
Aa Gaya hai Chachaji Ka Janam Diwas,
Aao Manaye milkar Bal Diwas!!
Bal Diwas Whatsapp Message in Hindi
आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरू का,
मेरा उनका नाता दीया बाती का, चाचा का है प्यारा फूल गुलाब,
मैं तो कहूं इंकलाब जिंदाबाद..!!!
Happy Children's Day
Bal Diwas Shayari in Hindi
Banhpan ke din bhula na dena,
Aaj hasen kal rula na dena;
Ichak dana-pichak dana,
dane uper dana;
Kitna pyara tha bachpan mastana...
Bachpan Love Wallpaper
अगर आप दुनिया भर की और अलग-अलग जाति,
धर्म और रंग-रूप के बच्चों को एक साथ ले आएंगे तो साथ खेलेंगे या शोर मचाएंगे..
उनका शोर मचाना भी एक तरह का खेल है.
बच्चे आपस में भेदभाव नहीं करते.
-जवाहर लाल नेहरू
Desh ke Pragati ke hum hai Aadhar,
Hum karenge Chacha Nehru ke Sapne Sahakar.
Happy Children's Day.
Aaj hum khoob mauj udayenge,
Saal bhar toh aapki humni suni ,
Aaj hum baate aapko apni batayenge..
Happy Children’s Day Teacher .