80+ Dosti Break Up Shayari
Created At: 06/05/2024, 10:00:00
Updated At: 06/05/2024, 10:00:00
Dosti Break up Shayari हर किसी की जिंदगी में दोस्त की अहमियत बेहद अहम होती है। हम हर बात अपने माता-पिता के साथ शेयर नहीं कर पाते, परंतु दोस्तों के साथ बेझिझक सबकुछ साझा कर पाते हैं। दोस्त अगर अच्छा न निकले या किसी बात पर उससे झगड़ा हो जाए, तो जिंदगी में उदासी छा जाती है। दोस्त से ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग उन्हें मैसेज भेजकर अपनी हालत बयां करना चाहते हैं। वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर दोस्त के लिए ब्रेकअप स्टेटस लगा कर अपने मन की बात रखते हैं। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम ऐसी ही कुछ दोस्ती में ब्रेकअप शायरी का कलेक्शन लेकर आए हैं।
80+ Dosti Break up Shayari
Best Friend Breakup shayari Hindi
एक तेरा नाम लेते ही
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं
मेरी जान में जान आ जाती है
तेरी मुझे जरूरत अब नहीं है,
तू मेरा अब दोस्त नहीं है,
जैसा भी था कभी हमारा रिश्ता,
वो प्यारा सा रिश्ता हमारे बीच अब नहीं है।
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
मतलबी दोस्ती शायरी
कुछ लोग कह गए… कुछ लोग सह गए… और कुछ लोग कहते कहते रह गए…
मैं हूं सही तुम हो गलत, ये सभी चक्कर में ना जाने रिश्ते वक्त के साथ बह गए।
Sad Shayari On Dosti
कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ
चुपके से मैं टूटा था,
जमीं पर बिखरता तो शोर हो जाता,
क्या करूं शिकायत गैरों से,
अपनो ने ही जब कोई मौका नहीं छोड़ा।
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ
See Also:
Best Friendship Quotes In English
Broken Friendship Sms
मत गिन दोस्ती में खता,
किसने कितना किया गुनाह,
दोस्ती ही तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।