Eid Al-Fitr Mubarak Shayari, Eid Al-Fitr Wishes With Images 2024
Created At: 09/04/2024, 11:00:00
Updated At: 09/04/2024, 11:00:00
ईद (Eid Al-Fitr Mubarak Shayari) मुसलमानों में मनाए जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार है, जिसे बेहद प्यार से मनाया जाता है। इस त्योहार के साथ चांद का भी खास रिश्ता है
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को ईद मुबारक ।
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
आप सभी को ईद मुबारक ।
आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे, उन सब के लिए
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
ईद मुबारक ।
Eid Al-Fitar In hindi
जिन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो,
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो।
ईद मुबारक ।
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक।
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।
Eid Al-Fitr Mubarak Shayari
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
रमज़ान में ना मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लूं....
हाथ मिलाने से क्या होगा, आज तो गले से लगा
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक।
जिस तरह हंसते हैं फूल उसी तरह आप भी सदा हंसते रहे
हर गम आपसे बना लें दूरी
बस चारों ओर फैली हो खुशियां ही खुशियां
खुदा से हम ये आपके लिए मांगते हैं
मुबारक हो ईद
ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
Eid Al-Fitr Wishes With Images 2024
ईद का त्योहार आया है, खुशियां अपने संग लाया है...
खुद ना दुनिया को महकाया है, देखों फिर ईद का त्योहार आया है!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें वो तुझे तो
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना…
ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो…
ईद मुबारक
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी
Eid Al-Fitar Wishes
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
ईद के दिन आओ करें यही वादा
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबानी
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी,
सभी को ईद मुबारक…
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां,
ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक
चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को ईद मुबारक!
कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना