Best Hinglish Emotional Dosti, Friendship Shayari Images, Cards
Friendship Shayari Images For FaceBook

हर तरफ कोई कीनारा न होगा,
गैरों का क्या अपनों का भी सहारा न होगा,
कर लो आजमाइश तुम सारी दुनियाँ की,
मेरे जैसा कोई और दोस्त तुम्हारा न होगा

दोस्त को भूलना ग़लत बात है.
उन्ही का तो जिंदगी भर साथ है.
अगर भूल गये तो सिर्फ़ खाली हाथ है,
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा-‘क्या बात है

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है।
कभी नफरत कभी एक दूसरे का मेल है।
दुनिया में बिक जाते हैं हर रिश्ते सिर्फ
दोस्ती ही यहां नॉट फॉर सेल होती

दोस्तों का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वह चाहे कितना भी दूर
हो दिल से प्यार कभी उसके लिए कम नहीं होता।

खुदा ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता एक दोस्त को मुझसे मिलाया ना
होता जिंदगी हो जाती हमारी बेजान अगर आप जैसे दोस्त को बनाया ना होता।

दोस्ती जिंदगी कई खूबसूरत रिश्ता है रूठने पर भी यह पास आने को
तरसता है। दोस्ती का तोहफा हर किसी को नहीं मिलता यह वह फूल है जो हर बाग
में नहीं खिलता।

लोग रुप देखते हैं हम दिल देखते हैं लोग सपने देखते हैं हम हकीकत
देखते हैं लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं हम दोस्तों में दुनिया देखते
हैं।

दोस्तो से कभी मुंह ना मोड़ना, दोस्ती में कभी विश्वास ना तोड़ना,
अच्छे दोस्त इतनी जल्दी नहीं मिलते, अपने अच्छे दोस्तो का साथ कभी ना
छोड़ना।
Aaj rab se mulakat hui hai, thodi si aap k baarey mein baat hui hai, maine puuchcha kya dost diya hai, kya kismat maine paayi hai, rab ne kaha sambhal k rakhna meri parchchayin hai.
Maangi maut Zindgi mili,
Andheron me bhi roshni mili,
Poocha khuda se kya hai sabse haseen tohfa mere liye,
khuda se us tohfe me apki dosti mili.
Dosti Shayari Images For WhatsApp Status
Kuch uljhe hue sawalo se darta h dil,
Na jane q tanhai me bikharta h dil,
Kisiko pana koi badi baat nahi,
Bas Dosto ko khone se darta h dil.
Tere Sath Rehte Rehte teri Chahat Si Ho Gayi Hai,
Tujhse Baat Karte Karte teri Aadat Si Ho Gayi Hai..
Ek Pal Na Mile Toh Bechani Si Lagti Hai,
Dosti Nibhate Nibhate tujhse Mohabbat Si Ho Gayi Hai.
Ya rabba mere dost tak sandesha pahucha de,
Uske dil me khayal mera bhi jaga de,
Mast ho gaya hai wo mujhse door ja ke,
Usko meri bhi zara si yaad dila de..
Missing you.

Dosti main na koi var na koi din hota hai,
Ye toh woh ehsas hai jisme bas yaar hota hai.

Jahan mohabbat choot jaye,
Wahan dosti sahara banti hai.

Dosti Bhi Mohabbat Hoti Hai
पुरुष मित्रता को फ़ुटबाल की तरह चारो ओर मारते हैं, लेकिन वो टूटती नहीं है. महिलाएं इसे शीशे की तरह लेती हैं और वो टुकड़े-टुकड़े हो जाती है.
यदि आपके लिए अपने मित्र की आलोचना करना पीड़ादायक है-
प बिना डरे कर सकते हैं. लेकिन यदि आपको इसमें थोडा सा भी मजा आता है
तो ये समय ज़ुबान पर लगाम देने का है. मित्रता और पैसा: तेल और पानी.
सच्ची मित्रता के सबसे अच्छे गुणों में से एक है समझना और समझे जाना.
जब आप अपने मित्रों का चुनाव करें ,तो चरित्र की जगह व्यक्तित्व का चयन करने का धोखा ना खाएं.
मित्रता दो शरीरों में एक दिमाग है.
प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम.
जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो !!!

















