70+Emotional Quotes and Shayari
Created At: 01/04/2024, 03:19:00
Updated At: 01/04/2024, 03:19:00
Emotional Quotes and Shayari. You are the greatest inspiration I could have ever asked for. You fulfill my life and help me realize my dreams. You have shown me how to create a dream and follow through with achieving it.
1. हर खुशी में मेरी तेरा ही एहसास होगा,
गम चाहे जितने भी हों तू मेरे पास होगा,
कभी न टूटेगी ये हमारी दोस्ती की डोर,
हर मुसीबत में ये दोस्त तेरे साथ होगा।
2. नजरों से हो दोस्ती तो उसे कुदरत कहते हैं,
सितारों से हो अगर दोस्ती तो उसे जन्नत कहते हैं,
आंखो से हो अगर दोस्ती तो उसे मोहब्बत कहते हैं,
आप जैसो से हो अगर दोस्ती तो उसे किस्मत कहते हैं।
4. भरोसा हो खुद पर तो ईश्वर भी साथ होगा,
भरोसा अपनों पर हो तो आशीर्वाद साथ होगा,
हारना मत जिंदगी में कभी मेरे दोस्त,
भले जमाना हो न हो ये दोस्त हर वक्त तेरे साथ होगा।
5. सच्ची दोस्ती बेजुबां होती है,
दिल से महसूस और आंखों से बयां होती है।
जिंदगी में दर्द मिले तो क्या हुआ,
दर्द में ही असली दोस्त की पहचान होती है।
8. कहीं दिन तो कहीं रात होगी,
मुस्कराहट हर मेरी तेरे नाम होगी,
यकीन न हो तो आजमां के देख लो,
न होगी शिकन बस हथेली पर जान होगी।
9. रिश्तों की चाहत से ज्यादा कुछ नहीं,
दोस्ती की इबादत से ज्यादा कुछ नहीं।
एक दोस्त हो तेरे जैसा जिंदगी में तो,
जिंदगी से मुझे शिकायत भी कुछ नहीं।
10. अंधेरी पड़ी जिंदगी को रोशन कर गया,
मायूसीयत मिटा कर गुलशन कर गया,
लगती थी जिंदगी जो बदरंग-सी मुझको,
दोस्ती का हौसले दे उसे जीना सिखा दिया।
11. कुछ दोस्त खास होते हैं,
हर वक्त आपके पास होते हैं,
पर जो मुसीबत में काम आए,
जवाब वही तो सच्चे यार होते हैं।
12. बैठे रहने से मंजिल पार नहीं होती,
सफर की शुरुआत करनी पड़ती है,
दोस्ती की पहचान के लिए दो पल काफी नहीं,
मुसीबत में इसकी आजमाइश करनी पड़ती है।
13. दिल है छोटा-सा पर गम बहुत हैं,
जिंदगी के सफर में जख्म बहुत हैं।
हम तो कब के मिट गए होते,
कमबख्त दोस्ती की दुआओं में दम बहुत है।
14. निगाहें बदल गईं अपने और बेगानों की,
तू न छोड़ना दोस्ती का हाथ,
वरना तमन्ना मिट जाएगी कभी दोस्त बनाने की।
15. केवल साथ रहना ही दोस्ती नहीं,
दूर रहकर भी याद करना पड़ता है।
खुशी में पास हो न हो,
गम के भंवर में साथ देना पड़ता है।
16. हमारी गलतियों से कहीं रूठ न जाना,
हमारी शरारतों को कभी न दिल से लगाना,
तेरी दोस्ती ही तो है जिंदगी मेरी,
इस बात को मेरे दोस्त कभी भूल न जाना।
17. तेरी दोस्ती का चढ़ा कुछ ऐसा नशा है,
इस बात को लेकर हमसे दुनिया खफा है,
अब तो आलम इस कदर है कि,
अपना दिल ही पूछ रहा तेरी धड़कन कहां है।
18. अब तो दूरियां खुद ही मिटानी पड़ती हैं,
कुछ भी हो हर बात बतानी पड़ती है।
वक्त नहीं अब लगता है मेरे दोस्त के पास,
तभी तो अब अपनी याद खुद ही दिलानी पड़ती है।
19. देखता रहूं बस ये आंखें तुम्हारी,
अरमा है तू बने किस्मत हमारी।
जमाने की खुशियों से क्या लेना हमें है,
ख्वाहिश यही तू बने मोहब्बत तुम्हारी।
20. शिकायत करते हैं वो कि हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो हमें भी है कि हमें शिकायत करना नहीं आता।
21. सदा खुश रहे यही दुआ मांगते हैं,
खुदा से हमेशा आपकी खुशी मांगते हैं।
अगर मिले मौका तुझसे कुछ मांगने का,
तो उम्र भर हम आपकी मोहब्बत मांगते हैं।
22. प्यार का बदला कभी चुका नहीं सकते,
चाह कर भी तुम्हें भुला नहीं सकते।
तुम ही तो मेरे लम्हों की हंसी,
तुमसे बिछड़ के दोबारा मुस्कुरा नहीं सकते।
24. दूर से देखकर ही उन्हें प्यार करता हूं,
छू सकूं चांद को उस पल का इंतजार करता हूं,
कभी तो समझेंगे वो भी हमारे दिल का हाल,
उस घड़ी उस पहर का इंतजार करता हूं।
25. चाह कर भी करीब नहीं जा सकते,
न जाने कैसी ये मजबूरी है,
हां मोहब्बत मेरी एक तरफा है न
इसलिए ये अधूरी है।
26. गलती है दिल की जो न जाने क्या कर बैठा,
अपने आप ही न जाने क्यों फैसला कर बैठा।
जिस जमीं पर न गिरा टूटकर एक भी सितारा,
उस जमीं पर चांद को लाने की ख्वाहिश कर बैठा।
27. जाने क्यों हर ख्वाब में तुझे पाने लगा हूं,
मुस्कुराहट की वजह तुझे मानने लगा हूं।
सबको है खबर एक तुझे ही नहीं,
कि मैं तुझे कितना चाहने लगा हूं।
28. बस कहने भर से इश्क नहीं होता,
इसे दिल से निभाना पड़ता है,
देखकर पहचानना काफी नहीं होता,
इसे धड़कन बनाना पड़ता है।
29. आंखों में देख लूं उनकी इतनी हिम्मत नहीं है,
सामने आते हैं वो और ये आप ही झुक जाती हैं,
नजरें मिलाने की ख्वाहिश तो बहुत की दिल ने,
पर सुना है कि निगाहों से वो दिल को चुरा लेते हैं।
30. दिल में अपने तेरे प्यार की दास्तां लिखी है,
थोड़ी बहुत नहीं बल्कि बेहिसाब लिखी है,
करो कभी हमें भी अपने ख्वाबों में शामिल,
क्योंकी हर सांस अपनी मैंने तेरे नाम लिखी है।
31. मेरे बिना जिंदगी न गुजार पाओगे,
दूर जाकर भी मुझे अपने करीब पाओगे।
इश्क है न समझो दो पल का खेल इसे,
मुमकिन नहीं ये कर्ज कभी उतार पाओगे।
32. महज ख्वाहिश करने से दीदार नहीं मिलता,
दो मुलाकातों भर से दिलदार नहीं मिलता,
भरोसे की नींव पर जीतना पड़ता है दिल,
बिना भरोसे के असल प्यार नहीं मिलता।
33. गम आए तो छोड़ दें यह मुमकिन नहीं,
हर डगर पर साथ नजर आएंगे,
तेरी सांसें छोड़ दें भले ही साथ तेरा,
हम तो वो हैं जो मरते दम तक साथ निभाएंगे।
35. लबों पे न आया हो जिसका नाम,
नजरें उसी को पैगाम देती हैं।
जज्बात अपने ये छुपाएं कैसे,
धड़कन ही जब उनका नाम लेती है।
36. माना कि मोहब्बत नहीं हमसे,
मगर जी कर देखो कभी हमारे लिए,
दिल भले दगा कर जाए आपका,
हम जान भी लुटा देंगे आपको पाने के लिए।
माता-पिता के लिए इमोशनल कोट्स
1. रुलाना भी सबको आता है और हंसाना भी सबको आता है,
पर दुनिया में सिर्फ मां-बाप ही हैं जिन्हें आपको रोता देख रोना आता है।
4. ये दुनिया छलावे-सी लगती है,
चटनी रोटी भी मावे-सी लगती हैं।
खुद सुलग कर हमारा पेट भरती है,
मां ही है, जो इतना प्यार करती है।
7. जीना मैंने किताबों से नहीं रास्तों की ठोकरों से सीखा है,
मुश्किलों में भी मुस्कुराना ये मैंने मां-बाप से सीखा है।
8. दुनियां में सिर्फ मां ही ऐसी शख्स है,
जो सिर्फ देख के बता सकती है कि,
आंखें रोने से लाल हुई हैं कि सोने से।
9. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि ये दुनिया मुझे क्या कहती है,
मै एक अच्छा बेटा हूं ये सिर्फ मेरी मां ही कहती है।
10. मेरी खामोशी में भी मेरे दिल का हाल जान लेते हैं,
मां-बाप ही हैं, जो हर चौखट पर हमारी सलामती की दुआ मांगते हैं।
12. किस्मत में जो लिखा है वो मंजूर नहीं मुझे,
हाथों की लकीरों का फितूर नहीं मुझे,
लाख मुश्किल आए तो भी क्या,
मां-बाप के दिखाए रास्ते पर गरूर है मुझे।
13. उंगली पकड़ जिसने चलना सिखाया,
आने वाली हर मुश्किल से लड़ना सिखाया,
धूप में बने छाया और अंधेरे में दीपक की लौ,
ऊपर वाले से भी बड़ा है उस मां-बाप का साया।
14. बचपन में बातें कम और सवाल ज्यादा करते थे,
सबके साथ मस्ती बस एक आपसे ही डरते थे,
ये तो पापा आपकी मेहरबानी थी,
जो एक कमरे के घर में भी हम सब साथ हंसते थे।
15. रहें कहीं भी वह हम पर नजर रखते हैं,
तकलीफ में हों हम तो उनके आंसू गिरते हैं,
क्या मोल लगा पाओगे इस मोहब्बत का,
मां-बाप ही है जो हमसे इतना प्यार करते हैं।
17. अपने दिल के कुछ अरमान लिखता हूं,
दुनिया के लिए यह पैगाम लिखता हूं,
जब जिक्र हो सच्ची मोहब्बत का तो,
सबसे पहले मां-बाप का नाम लिखता हूं।
18. इंसान बनो ऐसे कि दुनिया देखे,
मुकाम हासिल करो जो मिसाल बन जाए,
जन्नत से भी ज्यादा सुकून मिलेगा मां-बाप को,
जब तुम्हारे नाम से उनकी पहचान हो जाए।
जिंदगी से जुड़े इमोशनल शायरी और कोट्स
1. यादों की सुहानी बौछार है जिंदगी,
खुशी और गम का हिसाब है जिंदगी,
कुछ चाह पूरी कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इसी उधेड़बुन की किताब है जिंदगी।
2. खेलना खिलखिलाना हंसना मुस्कुराना,
कागज की कश्ती पानी में तैराना,
कहां फंस गए इस समझदारी के दलदल में,
वो मासूम-सा बचपन ही था कितना सुहाना।
3. हवाओं में नहीं बनते महल उन्हें जमीन पर उभारना पड़ता है,
जिदंगी खुद नहीं बनती उसे मेहनत से संवारना पड़ता है।
5. उलझने इतनी हैं जिंदगी में कि,
खामोश रहना पड़ता है,
होश में होकर भी दुनिया के सामने,
बेहोश रहना पड़ता है।
9. तजुर्बे न पूछे हमसे जिंदगी के,
हर घड़ी हम मुस्कुरा रहे हैं,
यही तो अफसाना है जिंदगी का,
कभी खुशी कभी गम आजमां रहे हैं।
10. वक्त बदलने का मौका तो सभी को मिलता है जिंदगी में,
पर गुजरा वक्त मौका नहीं देता जिंदगी बदलने के लिए।
11. दुख चाहे जितना भी हो कभी उदास मत होना,
मुश्किल चाहे कितनी भी बड़ी हो निराश मत होना।
डटकर सामना करना पड़ता है जिंदगी का,
टूटकर कभी किसी पल अपना अंदाज मत खोना।
12. एक जिंदगी कम नहीं होती,
बस जीने का अंदाज होना चाहिए,
बुरा नहीं जमाने में कोई,
बस सोच बदलते रहना चाहिए।
14. जिदंगी और मौत के फासले भी कितने अजीब हैं,
जीने की ख्वाहिश करो तो जिंदगी दूर जाती है,
मरने की अजमाइश करो तो,
कमबख्त मौत भी दामन छोड़ जाती है।
15. हद से ज्यादा खुशी हो या हद से ज्यादा गम,
कभी किसी को भी न बताओ,
क्योंकि लोग खुशी पर नजर,
और गम पर नमक छिड़कने की अदा रखते हैं।
16. लफ्जों में बयां न हो ऐसी है जिंदगी की कहानी,
बदलना चाहे लाख मगर ये ख्वाहिश है बेमानी,
कुछ खोया कुछ पाया कभी-कभी अफसोस में रोया,
है तो अपनी ही मगर लगती है बिल्कुल अनजानी।
17. मुस्कुरा कर चेहरे के हर गम छिपा लीजिए,
बस इसी बात को अपनी अदा बना लीजिए,
रोकर कहां दुनिया में भला हुआ है किसी का,
जितना भी करे दिल इसे आजमां लीजिए।