Father Shayari In Hindi
Created At: 24/06/2023, 06:30:00
Updated At: 24/06/2023, 06:30:00
Manjil dur aur safar bahut hai Choti si zindagi ki fikar bahut
hai Maar dalti ye duniya kab ki hume, Lekin papa ke pyar me asar bahut
hai.
दास्ताँ मेरे लाड प्यार की,
बस एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इस लिए है मुझे,
क्योंकि यह मेरे पापा के कदम चुनती है.
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार,
निराला बचपन भी खूबसूरत हो जाता है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार.
फूल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते हैं लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा इतने प्यारे नहीं मिलते!
वो जमीन मेरा वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है!
हे भगवान मेरी यह जमानत,
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं न रहूं,
मेरे प्यारे पापा को सही सलामत रखना.