90+ Father Son Quotes In Hindi
Created At: 28/05/2024, 06:07:00
Updated At: 28/05/2024, 06:07:00
Father Son Quotes In Hindi पिता और पुत्र का रिश्ता काफी अलग और खास होता है। एक बेटे की नजर में हमेशा उसका पिता उसका सुपरहीरो होता है और साथ ही बेटे को समय के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियां भी समझ आने लगती हैं और जब वह अपनी इन जिम्मेदारियों को समझता है तो पिता के प्रति उसका प्यार और आदरभाव अधिक बढ़ जाता है। एक पिता अपने परिवार और बेटे के पालन-पौषण के लिए खुद के कई सपनों को मार देता है। आज हम आपके लिए अपने इस लेख में पिता और बेटे पर कोट्स लेकर आए हैं।
बेटे के लिए जान वार दूं,
वो कहे तो जीवन हार दूं,
उसमें बसी है जान मेरी,
बेटे के लिए दुश्मनों को भी मान दूं।
पिता हैं तो सब हैं यहां,
जीवन पूरा हर ख्वाब है जवां,
पिता के होने से है ईश्वर का साया,
पिता के लिए वार दूं मैं अपना जीवन सारा।
बेटा मिला तो पाया नया प्यार,
मेरा बेटा है मेरा पूरा संसारखुदा से मेरी यही दुआ है,
मेरे बेटे को मिले खुशियां अपार।
Interesting Father Son Quotes In Hindi
दिल का टुकड़ा है तू, लेकिन बड़ा शैतान है,
बेटा तू है मेरी जिंदगी, लेकिन करता मुझे परेशान है,
तेरे कारण पड़ती है मुझे तेरी मां से डांट,
अब मैं नहीं खिलाऊंगा तुझे तेरी फेवरेट चाट।
बेटा तुम बच्चे ही रहोगे,
अक्ल के थोड़े कच्चे ही रहोगे,
हर शैतानी में भले ही तुम्हारे साथ हूं,
लेकिन मत भूलो मैं तुम्हारा बाप हूं।
रात को जाते हो, सुबह को आते हो,
कभी समय पर खाना नहीं खाते हो,
जीवन ऐसे नहीं चल पाएगा,
बेटा ऐसा ही रहा, तो रूटीन बिगड़ जाएगा।
बेटा तुम एक काम करो,
खाओ पियो और आराम करो,
तुम्हें बिगाड़ने की तोहमद मुझपर ही लगनी है,
तुम्हारी माँ की डांट मुझे ही खानी है।
Father Son Quotes For birthday In Hindi
उदासियों की चादर न तुमको भाए,
गम का साया न तुम तक आए,
तुम मेरा गर्व हो, तुम मेरी शान हो,
तुम ही तो बेटा मेरा मान हो,
प्यारे बेटे तुमको जन्मिदन की
हार्दिक शुभकामनाऐं
पापा को जन्मदिन पर बहुत प्यार,
आपने ही तो दिया है मुझे आकार,
जीवन को आपकी समझ से मिली दिशा,
नहीं भूलूंगा कभी आपका ये उपकार।
जन्मदिन की बधाई पापा!
पापा आपने गुस्से से सही, लेकिन हमेशा सही राह दिखाई,
आपको पाकर मैंने दुनिया की सबसे अनमोल चीज है पाई।
जन्मदिन की बधाई पापा!
तुम कितने भी बड़े हो जाओ, मेरे लिए छोटे ही रहोगे,
मैं बुढ़ा भी हो गया फिर भी तुम मेरे ही रहोगे,
नाज तुम पर करता हूं और हमेशा करूंगा,
तुम जियो हजारों साल, बस यही कामना करूंगा।
जन्मदिन की बधाई प्यारे बेटे!
Father Son Quotes In Hindi For Instagram
पापा की छाया में मैं हुआ बड़ा,
उनके सहारे से ही हुआ हूं खड़ा,
कभी भी आपको दुख नहीं दूंगा मैं,
बस, आपका प्यार और आशीर्वाद चाहता हूं मैं
हैप्पी बर्थडे पापा!