Funny Holi Shayari In Hindi 2024, Happy Holi Funny Images
Created At: 19/03/2024, 06:20:00
Updated At: 19/03/2024, 06:20:00
The day of Holi has great importance for us. Apart from India, this day is also celebrated in many countries of the world. Funny Holi Shayari In Hindi of Holi takes place on the full moon day of Phalgun month. After burning Holika on the full moon day and after the Bhadra period ends, we play Holi with colors. This festival is known as a funny festival, that is why many types of funny jokes are made on this festival.
ये खुदा आज तो कुछ रहम कर दे
मेरे दोस्त लोग आज नहीं रह पाएंगे
लगवा दो किसी लड़की के हाथों
इन्हें रंग ये कमीने पूरे साल भर नहीं नहाएंगे
एक गर्लफ्रेंड ने अपनी होली की फोटो अपने बॉयफ्रेंड को भेजी।
और लिखा - कितनी गंदी लग रही हूं ना मैं...!
बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- वैसे भी तू कौन-सी अच्छी लगती है...।
बुरा न मानो होली है- 'ब्रेकअप'
गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे बाहों में भर लो
वरना रंग लगाओ और कह दो
हैप्पी होली
अगर किसी के पास गब्बर
सिंह का नंबर है तो उसे बता
देना 25 को होली है वरना
तंग करता रहेगा
होली कब है ?
कब है होली कब ??
पड़ोसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखें
वरना
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल कर सकती है
जनहित में जारी
Happy Holi
दारू की खुशबू, बियर की मिठास..!! गांजे की रोटी,
चरस का साग..!! भांग के पकोड़े, अफीम का प्यार..!!
मुबारक हो आपको नशेड़ियों का त्यौहार!
होली पर रंग खेलने के
बाद ही पता चलता है
फेस वॉश कितना भी लगा लो
रंग तो कपड़े धोने वाली
साबुन से ही निकलेगा
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया..!!
अरे ये क्या ?? होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया!!
आवश्यक सूचना
Holi में इतने भी पूराने कपड़े भी मत पहन लेना…
कि जिससे कोई तूम्हें रोटी हाथ में थमाकर चला जायें…
Funny Holi Shayari In Hindi
जो लोग - बुरा ना मानो, होली है,
यह कहकर आप पर रंग डाल
जाते हैं दीवाली आने पर आप
भी बुरा ना मानो दीवाली है
कहकर उन पर बम डाल देना