गुड नाईट हिंदी शायरी, शुभ रात्रि Shubh Ratri Sms Quotes Messages
Created At: 01/09/2022, 11:30:00
Updated At: 01/09/2022, 11:30:00
सफ़र खवबो का High Class होता हैं,
और जो जल्दी सो जाता हैं,
वो बन्दा..
First Class होता हैं,
इसीलिये आपको मेरी और से...
Good Night
चाँद भी बड़ा नटखट हैं,
जो छुपाता हैं तारो को,
और हमारी गहरी नींदो
मे सजाता हैं सपनो को,
<<<शुभ रात्रि>>>
ये "उड़ा उड़ा " सा चाँद,
ये "खोयें खोयें" से तारे,
ले गाये दिल का चेन,,,
और दे गाये प्यारे से सपने,
<><>Good Night<><>
थोड़ी थोड़ी नींद,
थोड़ी थोड़ी चैटिंग,
थोड़ी थोड़ी मस्ती,
थोड़े थोड़े ख़्वाब,
से गुज़र जायें सबकी ये
प्यारी प्यारी रात,,
Good Night
प्यार के मधुर गीत सुना रहे हैं चाँद
⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢
आशिक़ी का समहा बंद रहे हैं तारे,
⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢
ख़्वाब भी आने को हैं त्यार,
⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢⇢
Good Night
आयी हैं शुभ रात्रि,
लेकर रंग सपनो के,
दिल में मत रखो कोई मलाल,
वरना ख़्वाब नहीं आयेंगे लाजवाब,
Good Night
चाँद की Timing,
और तुम्हारे सोने की Timing
Fix कर लो,
फिर तुम्हारी और खवबो की
Tuning हो जायेगी, Dear
Good Night
तारो की छमक में,
ख़्वाब भी निखर जाते हैं,
बस थोड़ी आँखे बंद करो
और Enter karo Dream Mode में,
Good Night
आँखों में हैं नींदे,
बातों में हैं खमोशी,
कर लो थोड़ी खवबो में अयाशी,
और सुबह उठ के जीतो नयी बाज़ी,
Good Night
यूँही गुज़र जाएगी रात प्यार की,,
तारे कुछ कहे रहे आपसे
ज़रा नज़र मिलाओ उनसे,
और बनाओ खवबो के
यादगार लम्हे,,,,
Good Night
रातों की 'नींद' से अच्छा
कोई तोहफ़ा नहीं, और
❧❧❧❧❧❧❧❧❧❧
सपनो में 'अपनो' से प्यारा
कोई साथी नहीं,
❧❧❧❧❧❧❧❧❧❧
Good Night>>
रात को प्यारी सी Feeling आती हैं,
जब चाँद और तारो का प्रवेश होता हैं,
और साथ में सपनो का अशीयना मिलता हैं, तो मित्रों,आप को, With Smile
Good Night
Good Night Wishes
धीरे धीरे से चाँद आया हैं,
प्यारे प्यारे से तारे लग रहे हैं,
खाठी मीठी सी यादें आ रही हैं,
◚◛◚◛◚◛◚◛◚◛◚
सो जाओ तुम, बस Dreams
आने वाले ही हैं,,
Good Night
▓▓▓▓▓
चाँद दूर करेगा परेशनिया,
तारे सज़ा रहे हैं ख़ुशियाँ,
यादें ला रही हैं आँधिया,
सपने मिटा रही हैं दूरियाँ,,
Good Night>>>
▓▓▓▓▓
चुप चुपके चाँद आया हैं,
हंस हँसके तारे आए हैं,
स्वीट स्वीट सपने आयें हैं,
हो जाओ त्यार इस प्यारी
रात के लियें,,,,
Good Night
सुनसान रातों में,
तारो की ख़ामोशी-
हमें मीठी सी लगती हैं,
और बहुत कुछ दिल
की बात समझा लेती हैं,
Have a Calm Night,
Good Night
चाँद आया छाया अँधेरा,
तारे आयें मधोश हुआ मन,
सपने आयें साथ लेकर सुबह
का साखून,,,Ok Dear, दिल से
Good Night>>>
इस प्यारी रात में,
चाँद को करो नमस्कार,
तारो का देखो नज़ारा,
मन को रखो ख़ुश,
और ख़ूब Enjoy करो,
आज की,,,,
Good Night
चाँद होता हैं गोल,
तारो होते हैं अनमोल,
सपनो के होते हैं सच्चे-बोल,
इसीलिये सो जाओ, बोल के
दो मीठे बोल>>>>
Good Night
मेरे प्यारे दोस्तों,,,,,
ज़रा देखो तुम आज के तारो को,
बुला दो किसी को खवबो में,
जो करता हैं तुम्हें हर पल याद,
और बनाओ एक यादगार रात,
Good Night
ख़ूबसूरत सी इस रात में,
हर जगह तारो की शरारते हैं,
⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣
मस्ती वाले इस चाँद की कुछ
आज ख़ास बात हैं,
⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣
होंगे आज रात ख़्वाब पूरे,
सब जगह यही बात हैं,
Good Night
आँखे हो रही हैं Close,
Mind हो रहा हैं Cool,
फिर भी Mobile में Time
Waste कर rahe हो,,Dear
अब तो सो जाओ, रात के राजा,
Good Night
< आँखो में नींद,>
< दिल में यादें,>
< दिमाग़ में तूफ़ान,>
< हाथो में मोबाइल,>
< से गुज़रतीं हैं,>
< आज की रातें,,>
Good Night>>
good night messages
Silent से इस मौहोल में,
प्यारे से चाँद के साथ,
दिल वाले तारो से,
कर लो तुम मीठी मीठी
बात और देख आओ एक
अनमोल सा Khawab>>>
Good Night
ज़िंदगी को रखो Smile से,
चाँद को देखो Love से,
तारो से मिलो Heart से,
ख़्वाब को देखो Hapines से,
और सो जाओ, Good Night
दिल से बोल के,,,
चाँद ने संदेश भेजा हैं,
तारो ने आदेश दिया हैं,
यादों ने भरोसा दिया हैं,
के आज रात सपनो में
ख़ूब Celebrate करेंगे,,
Good Night
जल्दी से पूरा कर लो काम,
आंखों को दो थोड़ा आराम,
दिन भर की थकान भूल कर,
खुद को कर लो इस रात के नाम
शुभ रात्रि
⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣
हुआ हैं अँधेरा,
आया हैं चाँद,
⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣
साथ में हैं तारे,
लेकर आए हैं मीठे मीठे ख़्वाब,
⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣
अब तो सो जाओ ना मेरे यार,,
Good Night
⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣⇣
फलक पे चांद आया है,
सबके मन भाया है,
हल्की हल्की मुस्कान दे रहा है,
लगता है थोड़ा सा शरमाया है,
सोचता हूं ये रात यु ही थम जाये,
और हमे प्यारी सी निंद आ जाये
शुभ रात्रि
चांदनी चमक रही है आसमान की मेहफिल मे,
हवाएं गाते हुए बढ रही है अपनी मंजिल मे,
देखो रात का नजारा क्या खूब सजा है,
जैसे चांद खिला हो आसमान के दिल मे
शुभ रात्रि
इतनी गरमी वाली रात में,
Mind को ठंडा रखो,
AC को on करो,,,,
बस निकल पड़ो खवबो के
जन्नत की और,,,,
Good Night
आज AC वे सी चलाने की जरूरत नहीं है,
खिड़की खोलो, बाहर की ठंडी हवा लेकर सोने की जरूरत है
_*Good Night*_
ख़ूबसूरत सी रात में,
तारो से दोस्ती कर लो,
चाँद का दीदार कर लो,
और खवबो को अपना बना लो,
शुभ रात्रि>>Gud Night
टिमटिमाते तारे आये है आसमान में,
एक दुसरे को देखकर हस रहे हैं आसमान में,
आप भी हस लो इनके संग मिलके,
फिर सो जाओ रिलेक्स होके
गुड नाईट
Mind को रखो Light,
Pillow को रखो Tight,
Dreams देखो Bright,
< <<<और >>>>
Relax हो जाओ आज की Night,
Good Night
तकिये की कर लो *Setting*,
सपनों की कर लो *Waiting*,
मच्छरों से थोड़ी कर लो *Fight*,
अच्छी नींद आये इसलिए
*Good Night*
दूर से एक आवाज़ आयी हैं,
किसी के यादों की शहनाई बजी हैं,
लगता हैं तारो वाली रात आयी हैं,
ख़ूब करो विश्राम,,,,
शुभ रात्रि>>> Gud Night
हर एक नजारा चमकिला है आज,
चांद ने आसमान में किया उजाला है आज,
रात की रोशनी से जग हुआ रोशन,
मिलकर इनके संग मनाइए जशन
गुड नाईट
< <<रात में,,>>>
चाँद के आने से,
तारे नाचने लगते हैं,
ख़्वाब बोल पड़ते हैं,
और
नींदे खवबो में खो जाती हैं,
Enjoy Dear,,
Good Night
सोने से ज्यादा अज़ीज़ है हमें...
तुम्हारा सोना।
.
इतनी प्यारी रात से अज़ीज़ है हमें...
तुम्हारी प्यारी नींद।
.
ख़ुद से तो प्यार करते हैं हम...
पर जान से भी प्यारे हो तुम।
.
.
.
Good Night
शुभ रात्रि आपके जीवन में प्रवेश
कर रही हैं, आज रात मीठे सपने
आने की अशंखा हैं, इसीलिये
जल्दी-जल्दी सो जाइये,,
Good Night मित्रों
ये रात हो रही है मस्तानी,
चांदनी हो गई है सितारों की दिवानी,
इस दिवाने मौसम मे खो जाओ,
चांद तारों के संग सो जाओ
शुभ रात्रि
इस Raat ने Chand के साथ,
और Taaro से मिलकर, एक ख़ूब
Dream Ful रात की महफ़िल
सजायी हैं,,,,तो Dear Enjoy,
Good Night