25+ Happy Bhai Dooj Shayari & Wishes in Hindi
Created At: 28/10/2024, 15:31:00
Updated At: 28/10/2024, 15:31:00
Bhai Dooj festival is the one, that signifies the special connection between a brother and a sister. The bond which unlike any other, stands out from the rest in its own and special way. This special connection is also known as Bhai Teeka, Yam dwitiya, Bhrat dwitya etc.
On this occasion, the sister’s apply a tilak and pray for the long life for their brothers. The Brother returns the favour by bringing her presents and gifts for all the toils the sister does for him. Bhai Dooj usually falls on the dark lunar fortnight, in the month of Kartik. This date falls right after Diwali, 2 days to be exact.
Latest Bhaiya Dooj Messages
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई न देना उसे कोई कष्ट भगवन जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!! Happy भाईदूज to u….
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना तू आजा अब इंतजार नहीं करना मत डर अब तू इस दुनियाँ से लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे Happy Bhai Dooj !!!!!!!
बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार. Happy भाईदूज
आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार , कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार, आ गया है दिन रक्षाबंधन का, मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार; बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार; भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट; बना रहे यह बंधन हमेशा खूब। भाई दूज की शुभ कामनायें!
भाई दूज के शुभ अवसर पर, आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके जीवन में सुख-शांति और, समृद्धि हमेशा बनी रहे!! Happy Bhai Dooj
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार, सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार...! भाई दूज की शुभकामनाएं
बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार... भाई दूज की शुभकामनाएं
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ भाई दूज के त्यौहार है, भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगाओ.. Happy Bhai Dooj