Happy Durga Astami, Durga Astami Quotes, Status, Wishes
Created At: 21/03/2023, 10:00:00
Updated At: 21/03/2023, 10:00:00
Durga Astami is a Hindu celebration to honour Goddess Durga and is celebrated on the eighth day of Navaratri. The day is considered auspicious and many Hindus perform poojas and rituals dedicated to the goddess to seek her blessings. It is also a popular time for buying gold and jewelry as Hindus believe it will bring them good luck and prosperity.
Happy Durga Astami, Durga Astami Quotes, Status, Wishes
चलते चलते राह में भटके,काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,तूले मईया का नाम,तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं
जब संकट कोई आए,तूले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,जब व्याकुल मन घबराए,
तूले मैया कानाम,तेरे पूर्ण होंगे काम।।
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ,
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं
दिल मेरा झूमे माता के दरबार में
मैं तो हुई दीवानी माता के प्यार में
अब मुझको नहीं टेंशन कल होगा क्या
क्योंकि हर पल बरसे मुझ पर माँ का प्यार
शुभ दुर्गाष्टमी
मैया बुलाले नवराते में,
नाचेंगे हम सब जगराते में,
माँ की मूरत बस गई आँखो में,
नाचेंगे हम सब जगराते में।।
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं