Happy Hug Day Hindi Shayari, Latest Hug Day Messages 2024
Created At: 11/02/2024, 10:25:00
Updated At: 11/02/2024, 10:25:00
Celebrated on 12th of February, Happy Hug Day Hindi Shayari is the day on which people take time to express their love for each other by embracing and cuddling. People use it as an opportunity to share hugs of affection with friends, family and loved ones. A hug can communicate more than words and is a wonderful way to show your appreciation for those around you. So don’t forget: take a moment today to give someone special a hug!
Happy Hug Day Hindi Shayari, Latest Hug Day Messages 2024
तेरे पास रहना ख्वाहिश है मेरी,
तुझे गले लगाना चाहत है
मेरी ना जाना कभी दूर मुझसे रब से जो मांगा है तू वो इबादत है मेरी
ये वेलेंटाइन डे, टेडी डे और हग डे,
ये सब शादी के पहले खूब होते हैं...
शादी के बाद तो सिर्फ खाना दे, पानी दे, कंबल दे और सोने दे होते हैं
लग जा गले यह रात फिर ना आएगी
किस्मत भी हमको शायद फिर न मिलेगी
बाकी है बस चंद सांसें इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी
मुझे बाहों में बिगड़ जाने दो अपनी खुशनुमा सांसों से मैहर जाने दो दिल मचलता है और सांस रूकती है अब तो सीने में आज मुझे उतर जाने दो...
बातों बातों में दिल ले जाते हो देखते हुए इस तरह जान ले जाते हो अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो लेकर बाहों में सारा जहां भूलते हो...
कोई कहे इसे प्यार।। मोका खुबसुरत, आ गले लगजा मेरे यार हैप्पी हग डे| बोले तो हग डे मुबारक तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हुँ, बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हुँ, बस यही वादा में तुमसे चाहती हूँ
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में.. जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे.. तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ.. बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
बातों – बातों में दिल ले जाते हो देखते हो इस तरह जान ले जाते हो अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो लेकर बाँहों में सारा जहाँ भुलाते हो।
मन ही मन करती हूँ बातें.. दिल की हर एक बात कह जाती हूँ.. एक बार तो ले लो बाँहों में सजना.. यही हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो.. साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो.. दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए.. आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
Mohabbat mein baccho ki tarah Hona Chahiye; Jo mera hai toh mera hi h Kisi aur ko kyu du... Happy Hug Day
दिल की एक ही ख़्वाहिश हैं..
धड़कनों की एक ही इच्छा हैं..
के तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और में खो जाऊ
Happy Hug Day
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले |
Hug Day Mubarak meri Jaan..!
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
Wishing you Hug day…!
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो.
Happy Hug Day My Love.
देखा है जब से तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्में,
तेरा हाथ चाहता हूँ, तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों मैं तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ |
Happy Hug Day My Sweetheart…!