Happy Propose Day Shayari 2024, Propose Day Messages In Hindi
Created At: 07/02/2024, 10:00:00
Updated At: 07/02/2024, 10:00:00
Happy Propose Day Shayari is celebrated on February 8th as part of the weeklong celebration of Valentine's Day. On this day, couples across the world express their feelings and commitment to each other with a marriage proposal. Also known as Propose Your Love Day, it can be an opportunity for men or women to take the important first step towards marriage and share their love in a special way.
Happy Propose Day 2024 Shayari, Propose Day Messages In Hindi
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुमको
कितनी चाहत है ये बताना है तुमको
राहों में बिछा कर मोहब्बत अपनी
प्यार के सफर में ले जाना है तुमको
कुसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफ़ा ये जुबान इज़हार कर बैठा
तेरे हँसते दिल में कभी गम ना हो
तेरी मुस्कुराती आंखें कभी नम ना हो
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन ना हो
जब मेरे साथ तुम ना हो
appy propose day shayari in hindi text
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए....
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूं ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूं जब तक जिंदगी है मैं तुम्हारे साथ रहूंगा बस यही बात मैं कहना चाहता हूं मैं तुमसे प्यार करता हूं
I love u
Kuch door sath chalo hum saari kahani keh dengey samajhana tum jise ankhon se wo baat muh zubani keh dengey..
दिल करता हैं ज़िन्दगी तुझे दे दू,
ज़िन्दगी की सारी खुशियाँ तुझे दे दू,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे,
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे,
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन,
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
Propose Day Messages In Hindi
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में
तेरा प्यार चाहिए..
Aankho ki gehrai ko samaz nahi sakte,
Honto se kuch keh nahi sakte.
Kaise baya kare hum aapko yeh dil ka haal ki,
Tumhi ho jiske bageir hum reh nahi sakte. Happy propose day…!!
Dil ye mera Tumse Pyar karna chahta hai,
Apni Mohabbat ka izhaar karna chahta hai,
Dekha hai jab se Tumhe aey mere Sanam,
Sirf tumhara hi Dedaar karne ko dil chahta hai.
Happy Propose day..
Kuch door mere saath chalo
Hum saari kahani keh denge
Samjhe na tum jise aankhon se
Wo baat muh Jubaani keh denge I love u my love.. Happy propose day Sweety
Mujhe in raaho me tera saath chahiye,
Tanhaiyo me tera hath chahiye,
Khushiyon se bhare is sansar me tera pyaar chahiye.
मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं.
Happy Propose Day Shayari
मेरे दिल की बात सुन लो जरा,
साथी अपनी राहों का हमें चुन लो जरा,
प्यार करेंगे तुम्हें हर कदम के साथ,
यकीन नहीं हो तो तुम आजमा लो जरा..
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता, इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता.! Happy Propose day
तेरे साथ रहते रहते तेरी चाहत सी हो गई,
तुझसे बात करते-करते हमें तेरी आदत सी हो गई, एक पल भी ना मिले तुमसे तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें ना जाने कब मोहब्बत सी हो गई!
Happy Propose Day
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा..
हैप्पी प्रपोज डे
मेरे जीने की नई आस हो तुम, मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,
ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर, जिंदगी की वो तलाश हो तुम..
Happy Propose Day
मैंने दुआओं में तुझे मांगा बड़ी वफ़ा से तुझे मांगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया, खुद की खुशी की हर वजह मैं तुझे मांगा..
Happy Propose Day
आज हर एक पल खूबसूरत है, दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!
Happy Propose Day