Happy Ring Ceremony Wishes, Ring Ceremony Status & Shayari
Created At: 05/09/2022, 04:30:00
Updated At: 05/09/2022, 04:30:00
जब दो लोगों में प्यार होता है तो बहुत खूबसूरत संसार होता है, सगाई का ये दिन धूम धाम से मनाये.... इस दिन की हार्दिक शुभकामनायें
दो दिलों का मिलन है, प्यार का संगम है, छोटी सी दावत है , ढेर सारी खुशियाँ है . हमारी खुशियों में आपका स्वागत है !
आज आपकी सगाई के शुभ मौके पर दिल से शुभकामनाएं भेज रहे हैं, आपको जिन्दगी की वो सारी खुशियाँ मिले जो आप खोज रहे है.
हम बहुत ही सौभाग्यशाली है की हम एक दूसरे से मिले। कुछ लोगों को पूरा जीवन लग जाता है सच्चा प्यार पाने में, और कुछ लोगों के पास होता है परन्तु उसे व्यक्त करने का सौभाग्य नहीं मिल पाता।
सगाई मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले दिल से दुआ है यह मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले सगाई मुबारक हो
आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से कोई दुआ माँग लीजिये, अपने प्यार और यकीन के साथ ये नाजुक रिश्ता बाँध लीजिये... हैप्पी इंगेजमेंट
लोग सपना देखते हैं, हम हकीकत देखते हैंबस फर्क इतना है कि लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं। सगाई मुबारक हो