Heart Touching Emotional Sad Shayari
Created At: 15/05/2023, 02:23:00
Updated At: 15/05/2023, 02:23:00
नहीं छोड़ी कमी किसी रिश्ते को
निभाने में मैने दोस्तों!
आने वाले को दिल का रास्ता भी दिया और
जाने वाले को रब का वास्ता भी दिया!!
लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं हाथों में तेरा
हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं
दर्दों की भी अपनी दुनिया है, इनकी दरिया भी बहती है, शायद मैं डूब
गया इसमें, ये खामोशी कुछ तो कहती है।