जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की... कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था...
नज़रअंदाजी का बड़ा शौक था उनको, हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया
आजाद रहिये विचारों से ,लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से.
Cool Attitude Status Images
जो हमें समझ ही नहीं सका उसे हक है हमें बुरा समझने का
तुम मेरे हो, ये अफ़वाह फेलाह दूँ क्या ? मुझसे जलने वालों को थोड़ा और जला दूँ क्या ?
अक्सर वही लोग उठाते है हम पर उंगलियां जिनकी औकात हमें छूने की नहीं होती
Hindi Attitude Status Images
“मशहूर होने का शोक नहीं है लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है।”
“मेरा जो रुतबा कल था, वो आज भी है और कल भी रहेगा, कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा, जो साल के साथ बदलता नहीं।”
“Attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा, शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा।”
New Attitude Status
“कुछ लोगों को बहुत शौक था अखबारों की सुर्खियां बनने का, वक़्त ऐसा बीता की सब रद्दी के भाव बिक गए।”
“ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं।”
“लोगों की औकात देखनी है तो कुछ दिन के लिए निकम्मे बन जाओ सारे रिश्ते खुद -ब-खुद सामने आ जायेंगे।”
Best Whatsapp Dp
जवाब देना तो हमें भी आता है,,
लेकिन आप इस काबिल नहीं...
डर हमेशा आपको एक कैदी बना कर रखेगा,
जबकि खुले विचार आपको एक बादशाह बना कर रखेंगे!
करने दो जो आपकी बुराइयां करते हैं,
ऐसी छोटी-छोटी हरकतें छोटे लोग ही करते हैं..!!
Cool Attitude Status Images
फर्क जीने वालों को पड़ता है..
मैंने तो सिर्फ सांस लेने की आदत डाल रखी है..!!
दूसरों की शर्तों पर सुल्तान बनने से कई गुना बेहतर है
अपनी ही मौत का फकीर बने रहना.
अभी मुकम्मल नहीं हुआ
अभी एक हिस्सा बाकी है,
जब दिल अपनी पर आएगा
वह वाला हिस्सा बाकी है...
Hindi Attitude Status Images
पीठ पीछे कौन क्या बोलता है फर्क नहीं पड़ता,
सामने किसी का मुंह नहीं खुलता इतना काफी है.!
नजरिया बहुत छोटी सी चीज है,
लेकिन इससे फर्क
बहुत बड़ा पड़ता है...
उसने जाते-जाते बड़े गुरुर से कहा,
"बहुत मिलेंगे तुम जैसे"
तो मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछ ही लिया
मुझ जैसा ही क्यों चाहिए...!!
Hindi Attitude Status Images
एक वक्त था
जब मेरे घर में भी सुकून था,
फिर अचानक
एक दिन में पैदा हो गई..
उतना कहा करो
जितना सुन सको,
लोग भी मुंह में
जुबान रखते हैं!
शरीफों की शराफत और हमारा
कमीनापन किसी को अच्छा
नहीं लगता!!
Best Attitude Quotes Images In Hindi
फर्क नहीं पड़ता कि कितने लोग आप पर यकीन करते हैं
या नहीं करते हैं,
आपको खुद मैं यकीन होना चाहिए...
सफाई देने में अपना समय
मत बर्बाद करिए: लोग केवल
वही सुनते हैं जो
वह सुनना चाहते हैं...
जो "दोगे" वही लौट कर आएगा,
चाहे वह "इज्जत" हो या "धोखा"..
मुझे खुद को बेकसूर साबित करने की आवश्यकता नहीं है,
क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं बेकसूर हूं.
मुझे समझने के लिए
आपका समझदार होना जरूरी है...
Best Attitude Quotes Images In Hindi
हम बुरे ही ठीक हैं,
जब अच्छे थे तब कौन सा
मैडल मिल गया था.
तकाजा है वक्त का की तूफान से जूझो,
कहां तक चलोगे किनारे किनारे...
अकड़ती जा रही है,
हर रोज गर्दन की नसें
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का..
Best Attitude Quotes Images In Hindi
माचिस तो यूं ही बदनाम है,,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं!
जीने का असली मजा तो तब है दोस्तों
जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे..!
मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद बेहिसाब बेइंतहा हूं मैं!
Whatsapp Dp Images Hindi
ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है,
और वह है जहां,
मुश्किल शर्मिंदा है..
Apni chalti hai, Toh Duniyawaalo Ki jalti Hai..
Duniya Paise Aur Power Se Chhalti Hai, Aur Hum Style Se...
New Attitude Image For DP & Status
BHAW Hum dete nahi Aur AKAD hum sehte nahi
Usne Poocha aapki Tarif
Maine Kaha Jitni Karo
Utni Kam Hai.
Whatsapp Dp Images Hindi
Photo Chod Personality Dekh!
Suno Ab Dil Se Utar Chuke Ho Tum
अपना वजूद इतना बनाओ कि कोई तुम्हें छोड़ सो सके पर कभी भूल न सके
Whatsapp Dp Images Hindi
Attitude तो बच्चे दिखाते हैं
हम तो लोगों को उनकी
औकात दिखाते हैं!]
Jo Log meri Post Ko
Like Comments karte Hain
Sirf Unhi Logo Ko
Mai Apni Shadi me Bulaungi
Tu Hogi Angel Apne Dad Ki
Par Mai Bhi Mere Papa
Ke Jigar Ka Tukda Hu.
Attitude DP Hindi For Facebook
बुद्धिमान होना अच्छी बात है
लेकिन इससे भी अच्छी बात यह है
कि यह बात केवल आपको पता हो!
इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए...
ना बोलना बहुत जरूरी है...
Jo Ho Nahi Sakta Wahi To Karna Hai.
Attitude DP Hindi For Facebook
कभी-कभी कुछ रिश्तो से बाहर आ जाना ही अच्छा होता है,
EGO के लिए नहीं Self-Respect के लिए.....
"अकड़ उतनी ही दिखाना
जितनी तेरी औकात हो,,!!"
सोच Branded होनी चाहिए
कपड़े नही
Attitude Quotes In Hindi
होता है अगर तो होने दो,
मेरे क़त्ल का सौदा
मैं भी तो देखूं, बाजार में
कीमत क्या है मेरी..
तुम भी सही हो
मैं भी सही हूं,
बस एक ही बात गलत है...
हाथ में घड़ी कोई भी बंदी हो...
लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए...