हमें शादी का कोई शौक नहीं है; कसम से, ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए.
दोस्तो, इज्जत किया करो हमारी, वरना Girl Friend पटा लेंगे तुम्हारी
मुझे बना के वो खुदा भी सोच मे पड गया के, इस पगले के लिए पगली कैसी बनाऊ
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ
पगली जितनी तेरे शरीर मे हड्डिया है, उससे जादा तो कोलेज मे सेट मुझसे लडकिया है.
पगली मेरी फोटो को इतना Zoom करके ना देख, confuse हो जाएगी की फोटो like करू या save करू.
अरे पगली जितने लड़के तेरी Friend list में हैं, उससे ज्यादा लड़कियां मेरी Block List में हैं
मेरी वाली भी iphone 7 की तरह है, अभी तक Launch ही नहीं हुई
Sorry पगली तू तो लेट हो गयी, तेरे चककर में तेरी सहेली सेट हो गई
Exam मे फेल होने का सवाल ही नहीं उठता यारो, उस पगली ने मुझे “Best of Luck”कहा है.
अरे ! तू जितनी English बोलती है, उससे ज्यादा तो English हम पी जाते है पगली
“जानु” बोलने वाली लड़की हो या ना हो, पर “ओये हिरो” बोलने वाली माँ जरूर है”
“मैं इतनी कामयाबी हासिल करूँगा की, तुझे माफी माँगने के लिए भी लाईन में खड़ा होना पड़ेगा”
सुन पगली जैसा तु सोचती है, वैसा मै नही हु, और जैसा मै हु ना, वैसा तू सोच भी नही सकती.
“तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदन, निवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन !!
छोड दिया है मैंने उनसे बात करना जो समझते थे कि मै मतलब से मिलता हूँ
तेरे सामने Shareef होने का दिखावा करता हुँ पगली, वरना आकर पुछ मेरे Yaaro से, कमिनेपन मे Branded हरामी हूँ.
तू chatting किसी से भी कर ले Pagli पर, मुझे पता है तू Setting तो मुझसे ही करना चाहती है.
चाहे कितना ही डाईटिंग कर लो, जब तक भाव खाना बंद नहीं करोगी, वजन कम नहीं होगा
पगली तू फेसबुक की बात करती हैं, हम तो OLX पर भी लड़की सेट कर लेते हैं
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना, कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना।
अपने Whatsapp पर मत इतरा Pagli, जितने तेरे Friend है, उतने तो हमारे Anytime Online रहते है?
इतना Attitude मुझे मत दिखा ऐ पगली, जिस पाऊडर से तू Makeup करती है, उस पाऊडर से तो हम केरम खेला करते है
मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा तू क्या लगायेगी..तेरी उम्र से कहीं ज्यादा..मेरे जिस्म पर जख्मो के निशाँ हैं..
अरे पगली मेरा Attitude तो 4G से भी जादा fast है, एक बार Click करके तो देख, बिना Loding लिए सीधे Dil मे उतर जाऊंगा.
Pagli जितनी सेमी तेरी height है ना उससे ज्यादा तो हमारी Selfie पे Like है.
एक बार उसके रोने पर उसके होंठो को क्या चुमलिया, अब तो पगली हर रोज रोने का बहाना करती है.
सुन पगली जितने तेरे पास Løver है, उसे कइ ज्यादा मेंरे पास Mobile-Cover है.
तू किसी और के Naseeb मे है या बनेगी Naseeb मेरा, मुझको तो बस sirf इतना पता है, मै हूँ Hero तेरा
इतना मत अकड पगली जितना तेरी अकेली का वज़न है, उतने रूपिए की Gold Flake तो रोज़ अपने दोस्तों को पिला दिया करते है.
ओ पगली मेरा Face अपने अन्दर Install मत करना वरना 13 Dil Hang हो जायेगा
पगली तेरी पसंद ही इतनी सड़ी है, तभी तो हमारे साथ नही खड़ी है.
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!
औकात की बात क्या करती है तू पगली हम वो है जो, जिसके साथ एक बार Dance कर ले ना उसकी भी Demand बढ़ जाती है.
घर वाले कहते है कि मैं बहोत मासूम हूँ, पर उन्हें कौन समझाये कि “गंगाधर” ही “शक्तिमान” है
पगली जिस जगहपर हम PHOTO SHOOT करते है ना, वो जगह हमार चाहनेवालो के लिए PICNIC SPOT बन जाती है.
“साला मै कब का यमनगरी जाने को बेचैन हू,लेकिन यमराज कहते है, तू आने के लिये नही, भेजने के लिये पैदा हुआ है..