Miss You Status, Miss You Quotes In Hindi, Miss You Jaan Status
Created At: 03/09/2022, 04:25:00
Updated At: 03/09/2022, 04:25:00
ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता।
वफ़ाओ में इतना असर तो आए
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए
Love U
तेरी आरज़ू में दीवाने हो गए
तुझे अपना बनाते-बनाते बेगाने हो गए
कर ले एक बार याद दिल से मुझे
तेरे दिल की आवाज़ सुने ज़माने हो गए
वो दिन दिन नहीं वो रात-रात नहीं,
वो पल पल नहीं जिस पल आपकी बात नहीं,
आपकी यादों से मौत हमें अलग कर सके,
मौत की भी इतनी औकात नहीं।
किसी के दीदार के लिए दिल तरसता है
किसी के इंतज़ार में दिल तड़पता है
क्या कहें इस दिल-ए–नादान को
जो अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है
अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,
पर मानने को किसी का साया हैं यादें।
लब खामोश है आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहबत की शुरुवात होती है
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते है हम
पता नहीं कब दिन कब रात होती है
Miss You Jaanu
तड़पते हैं न रोते हैं न हम फ़रियाद करते हैं,
सनम की याद में हरदम खुदा को याद करते हैं,
उन्हीं के इश्क़ में हम दर्द की फरियाद करते हैं,
इलाही देखिये किस दिन हमें वो याद करते हैं।
शिकायत ना करता ज़माने से कोई
अगर मन जाता मनाने से कोई
किसी को फिर याद ना करता कोई
अगर भूल जाते भूलाने से कोई
हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।
“ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ,
ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ!
ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने,
ना उससे कुछ कहा जाऐ.. ना उसके बिन रहा जाऐ!!
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है!
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक़्त तेरे मिलने का इंतज़ार किया करते है!!
गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा, किसी और को चाहते हैं...
तुझे भूल कर भी भुला ना पायेंगें हम,
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगें हम!
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगें हम!!
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें!
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता!
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता!!
दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तडपाना नही आता,
सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नही आता...!!
बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफ़ा सही मगर इक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे दूर जाने से
बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम, अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह!!
I Miss You
सोच कर उसके बारे में मुस्कुराते है हम
खुद को ही रोज़ नयी कहानी सुनते है हम
जब भी याद करते है उसको
सारी दुनिया को उस वक़्त भूल जाते है हम
काश उस जाते हुए वक्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
ना जाने कितनी यादें जो आपने दी हमें,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते!!
I Miss You So Much
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है
रात होते ही आँखों में उतर जाता है
मैं उसकी याद से निकलू तो कहाँ जाऊँ
वो मेरी सोच की हर दहलीज़ पे नज़र आता है!!
Miss You
ख़्वाब आँखों से गिरे आँसू में ढल कर
दम अरमानों ने तोड़ा दम मचल-मचल कर
मेरी किस्मत में जुदाई लिखी थी
वरना हर कदम रखा था संभल-संभल कर
कभी कभी सपने चूर हो जाते है,
हलात से लोग दूर हो जाते है!
पर कुछ यादें इतनी हसीं होती है की,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते है!!
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो !
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो !!
हसीन पलों को फिर से आबाद कर रहे थे
चाँद से आपकी बातें कर रहे थे
दिल को बड़ा सुकून मिला जानकार
की आप भी हमें ही याद कर रहे थे
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यूँ है
इनकार करने पर चाहत का इकरार क्यूँ है
उसे पाना नहीं मेरी तक़दीर में शायद
फिर हर मोड पे उसी का इंतज़ार क्यूँ है
I Miss You
सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है,
जब प्यार भी हम करें, इंतजार भी हम करें,
जताए भी हम और रोहित जी हम...!!
कितना अधूरा लगता है,
जब बादल हो और बारिश ना हो,
जब आँखें हो और ख़्वाब ना हो,
जब कोई अपना हो और पास ना हो.
यादें कभी फीकी नहीं पड़ती चाहे कितनी ही कोई दूर हो,
जाए याद आए तो हमारे दिल में रहती हैं,
चाहे कितनी ही बड़ी गलती क्यों ना हो जाए...
आपसे मिलने का मन कर रहा है
मन को समझाया तो दिल कह रहा है
दिल को बताया तो आँखें रो पड़ी
उन्हें चुप कर दिया तो साँसें बोल पड़ी
Miss U My Love
आँखों की ज़ुबान को समझ नहीं पाते
होंठ है मगर कुछ कह नहीं पाते
अपने दिल की बेबसी किस तरह कहें हम
कोई है जिसके बगैर हम रह नहीं पाते
Miss You My Love
तरस गए है आपके दीदार को,
फिर भी दिल आपको ही याद करता है
हुमसे खुशनसीब तो आपके घर का आईना है,
जो हर रोज़ आपके हुस्न का दीदार तो करता है
Miss You Love
हम आप को कभी खोने नहीं देंगे.
जुदा होना चाहा तो भी होने नहीं देंगे.
चाँदनी रातों में आएगी मेरी याद.
तो मेरी याद के वो पल आप को सोने नहीं देंगे.
करनी है खुदा से दुआ की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले!!
जिंदगी में तू मिले सिर्फ तू,
या फिर जिंदगी ना मिले!!
यादों को तेरी हमने खोने ना दिया
गमों ने भी चुप होने ना दिया
आँखें तो आज भी भर आई तेरी याद में
पर तेरी दी हुई कसम ने हमें रोने ना दिया
---------
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है,
जिसमें बीता हुआ कल नज़र आता है!
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक़्त सब कुछ लेकर गुज़र जाता है!!
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं
Miss U a lot