Heart Touching Mother Daughter Quotes In Hindi माँ-बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है। ये रिश्ता प्यार, झगड़ा, दुलार जैसी कई भावनाओं से भरपूर होता है। इसी वजह से माँ-बेटी के रिश्ते को ममता और भावुकता का रिश्ता भी कहा जाता है। इस खास रिश्ते को बयां करने वाली कुछ स्पेशनल शायरियां इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं। इन मदर-डॉटर कोट्स में हमने मां की ममता और त्याग के भाव को बखूबी बयां किया है। साथ ही माँ और बेटी एक दूसरे के लिए कितने अहम होते हैं, इसे भी हमने माँ-बेटी पर अनमोल वचन व सुविचार के जरिए शब्दों में पिरोकर पेश किया है।
अंजान दुनिया में माँ है सबसे खास,
क्योंकि जन्म के पहले से वो हैं पास।
माँ- बेटी का रिश्ता है खास,
क्योंकि इसमें होती है गुड़ जैसी मिठास।
माँ समझे बेटी को सबसे बेहतर,
रखे उसे खूब संजोकर।
सारी किताबें बेटी में वो समझ दे पाती,
जो एक माँ अपनी बेटी को है देती।
माँ-बेटी की दोस्ती इसलिए है खास,
क्योंकि, बिल्कुल नहीं है इसमें स्वार्थ।
भगवान सब जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ बनाई।
माँ-बेटी का रिश्ता है शरीर और आत्मा जैसा,
जीवन की शुरुआत से मौत तक साथ ऐसा।
शादी के बाद बेटी बिना माँ हो जाती है अधूरी,
लेकिन दोनों कभी भी रिश्ते में आने नहीं देती हैं दूरी।
एक माँ अपनी बेटी की सबसे बड़ी ताकत होती है,
जब माँ साथ होती है, तो ही बेटी कामयाब होती है।
इतनी सी है दुनिया प्यारी,
मैं, माँ और मोहब्बत हमारी।
सबको खिलाकर जो खुद खाए,
घरवालों की तकलीफ को अपना बनाए,
माँ ही है वो जो दूसरों के लिए जी जाए।
मुझ पर इतना रहम कर भगवान,
हर जन्म देना मुझे इसी माँ का दान।
मेरी जिंदगी मेरी जान है,
मेरी बेटी मेरा अभिमान है।
Bonding Mother Daughter Quotes In Hindi
बेटी के लिए सबसे यादगार दिन वो होता है,
जब कोई उससे कहता है ‘बिल्कुल माँ पर गई है।’
माँ-बेटी जब हो साथ,
नहीं खत्म होती उनकी बात।
मातृत्व से बड़ा कोई करिश्मा नहीं,
माँ से बड़ा कोई फरिश्ता नहीं।
कभी माँ को दुख मत देना,
माँ को दर्द देना,
मतलब भगवान को देना।
तुमको देखकर सब कुछ सीखा,
माँ तुमने ही सब बतलाया है,
जीने का ढंग मुझे तुमसे ही आया है।
माँ के लिए सबसे कीमती गहना,
बच्चों का उसे गले लगाना।
बेटियां कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए,
माँ की फिक्र कभी खत्म नहीं होती।
बेटी…यानी पापा की परी और माँ की दुनिया।
क्या लिखू माँ तुम पर, शब्द कहां है मेरे पास,
इतना ही मैं बोलूंगी, शब्दों में बयां न हो तुम हो वो एहसास।
माँ-बेटी की यारी दुनिया में सबसे प्यारी।
प्यार अंधा होता है, सच ही तो है,
मेरी माँ ने मुझे बिना देखे प्यार किया था
बातों में रस, चेहरे पर मुस्कान,
माँ ही है, जो सबको दे प्यार और सम्मान।
माँ तू सबसे अच्छी है, दोस्त तू मेरी सच्ची है,
लड़ती हूं तुझसे, गुस्सा तुम पर करती हूं,
लेकिन माँ तुझ बिन मैं नहीं रह सकती हूं।
जब भी तुमको देखूं माँ, दिल मेरा खिलखिलाता है,
मेरे बच्चे होने का एहसास फिर से जिंदा हो जाता है।
जन्म के साथ आंखें लेकर आई हूं,
लेकिन नजर-नजरिया तुमसे ही तो पाई हूं।
Cute Mother Daughter Quotes In Hindi
गलती पर फटकार लगाती,
घरवालों की डांट से मुझे बचाती,
मेरी माँ है सबसे ग्रेट,
तकलीफ में भी हमेशा मुस्कुराती।
माँ तुम मेरी प्रेयर हो,
मेरी खुशी का फ्लेवर हो,
मेरे सिक्रेट्स का शेयर हो,
इसलिए मेरे नियर हो।
लव यू माँ!
माँ, तुम दिवाली हो,
घर की खुशहाली हो,
मेरी जीने का मकसद हो,
मेरी माँ तुम सबसे प्यारी हो।
माँ है मेरी सबसे प्यारी,
सुंदर, ब्यूटीफुल, क्यूट नारी,
हमारी यारी सबसे न्यारी।
मेरी मम्मी है सुपर मॉम,
उनके बिन न हो मेरा कोई काम।
बिना बोले परेशानी समझ जाती हो मेरी,
तुम बेटी हो या हो अम्मा मेरी।
दिन-भर मुझसे लड़ती हो,
गुस्सा मुझ पर करती हो,
बात न करूं तो फिर,
जान मुझ पर छिड़कती हो।
आइस्क्रीम सी स्वीटी हो,
बेटी तुम सबसे प्रीटी हो।
माँ मुझसे दूर न जाना,
हर मोड़ पर साथ निभाना,
मुश्किलें तो आएंगी बहुत,
तुम मुझे उससे लड़ना सिखाना।
मुझको तुम समझाती हो,
लेकिन खुद का ख्याल नहीं रख पाती हो,
बीमारी में दवा और आराम चाहिए,
ये बात तुम खुद क्यों भूल जाती हो?
पापा की गुड़िया रानी,
घर में करती हरदम मनमानी,
हर जिद्द अपनी मनवाती है,
लेकिन दिल किसी का नहीं दुखाती है।
बेटी मेरी नटखट है,
बात माने झटपट है,
शरारत में सबकी अम्मा,
मुझको बोले प्यारी मम्मा।
Mother Daughter Quotes For birthday In Hindi
क्या दूं तुम्हें जन्मदिन पर तुमने तो खुद मुझे लिखा है।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी माँ!
माँ है घर की जान,
परिवार की मुस्कान,
और मेरा अभिमान।
हैप्पी बर्थडे माँ!
पापा की जान, मेरी मुस्कान,
घर की शैतान को जन्मदिन की बधाई।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
तुमसे है घर की रौनक,
तुमसे है हमारे जीवन में हंसी,
सदा खुश रहो तुम बेटी,
ये ही दुआ है मेरी।
हैप्पी बर्थडे बेटी!
आज का दिन आपके लिए ढेरों खुशियां लाए,
आप जीवन में सदा तरक्की और यश पाएं।
हैप्पी बर्थडे माँ!
मेरे भविष्य के लिए जिसने अपना आज कुर्बान किया, उस देवी को जन्मदिन की बधाई।
मेरी सबसे खास दोस्त, मेरी हमदम, मेरी सच्ची सहेली,
मेरी बेटी को उसके इस खास दिन पर ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार।
एक लड़की ने मेरा चैन चुराया है,
उस लड़की का आज जन्मदिन आया है।
बेटी के जन्मदिन पर उसे बहुत सारा प्यार!
लबों पर हंसी और हमेशा दुआ होती है,
एक माँ ही है जो कभी खफा नहीं होती है।
हैप्पी बर्थडे मम्मी!
दुर्गा-काली से पहले मैं जिस देवी की पूजा करती हूं, उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
दुनिया में मेरी हस्ती तेरे ही बदौलत है,
माँ तू ही मेरी सबसे कीमती दौलत है।
हैप्पी बर्थडे मम्मी!
पढ़ते रहें मदर डॉटर कोट्स फॉर बर्थडे
मेरी बेटी मेरी जन्नत है,
उसकी हर इच्छा मेरी मन्नत है,
आज खुदा से इतनी ही फरियाद है,
ताउम्र तू साथ रहे मेरे, इतनी सी ही आस है।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां!
जीवन का हर पल सुहाना हो,
जिंदगी में खुशियों का आना-जाना हो,
तुम्हारे जन्मदिन पर यही दुआ है,
तुम जो भी चाहो तुम्हारे पास हो।
हैप्पी बर्थडे टू यू माँ!
मुझे है आज के दिन पर नाज,
दुनिया में लाने वाली मुझे खुद दुनिया में आई थी आज।
जन्मदिन की बहुत बधाई माँ!
अपनी हंसी-खुशी-कामयाबी से ज्यादा,
मेरी तकलीफ-दुख-इच्छाओं का ख्याल रखा,
मुझे अपनी पलकों में सजाकर रखा,
ऐसी माँ के जन्मदिन पर सारी खुशियां मिले ऐसी मेरी दुआ है।