80+ National Brother's Day Hindi Shayari
Created At: 18/05/2024, 10:30:00
Updated At: 18/05/2024, 10:30:00
National Brother's Day Hindi Shayari हर साल 24 मई का दिन दुनियाभर में ब्रदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जीवन में भाइयों के खास रोल के लिए उनका धन्यवाद किया जाता है। तो आप भी उन्हें इन मैसेज के जरिए कर सकते हैं विश।
आँखों में ‘शराफ़त’, चाल में ‘नजाकत’
दिल में ‘सच्चाई’ और चहेरे में ‘सफ़ाई’
फिर क्यों न बोले
हर लड़की आपको ‘भाई’
हम खून से भले ही भाई न हों,
लेकिन दिल से हम भाई हैं!
हमारे द्वारा बनाई गई सभी यादों और
मारे द्वारा साझा किए जाने वाले क्षणों के
लिए शुभकामनाएं। भाई का दिन मंगलमय हो!
Happy Birthday Wishes
पापा के बाद जिन्होंने घर की
कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,
तेज इरादों से भरा हैं जों
ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं |
भाई दिवस पर अपने भाई
को शुभकामनाएं देता हूं
और उसके समर्थन से मेरे पूरे
जीवन को उल्लेखनीय बनाने के लिए
उसे धन्यवाद देता हूं।
मेरा भाई सबसे अच्छा है.
ब्रदर्स डे शायरी
चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं |
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता
खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.
भाई-भाई का रिश्ता खास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
मेरे भाई, मेरी ताकत और
आत्मविश्वास का स्रोत बनने
के लिए धन्यवाद।
मैं आपसे बहुत प्यार है!
हैप्पी ब्रदर्स डे!
उस व्यक्ति को हैप्पी ब्रदर्स डे
जो मुझे तब तक हंसा सकता है
जब तक कि मेरी बाजू में दर्द न हो जाए,
जो मुझे खुशी के आंसू रुला सकता है
और जो मेरे दिल को गर्व से फुला सकता है।
तुम मेरा हमेशा का खजाना हो.
हैप्पी ब्रदर्स डे
Happy Brothers Day
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.
मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं
आप एकमात्र व्यक्ति हैं
जो हमेशा मेरी पीठ थपथपाएंगे
लेकिन साथ ही मेरा मजाक भी उड़ाएंगे।
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे प्यारे भाई।
Brother's Day Hindi Shayari
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
मेरा स्कूल का दिन यादगार न होता,
अगर आप जो मेरे साथ न होते,
दिन टूटने पर मैं अकेले रोता,
अगर आप साथ न होते।