राधा अष्टमी शुभकामनाएं, Radha Ashtami Wishes, Radha Ashtami Status Images Hindi
राधा अष्टमी एक हिंदू त्योहार है जिसे श्री राधा रानी की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें भगवान कृष्ण की पत्नी माना जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, वह देवी लक्ष्मी का अवतार हैं। पूरे भारत में बहुत उत्साह और उत्साह के साथ राधा अष्टमी मनाते हैं। इस दिन, राधा कृष्ण आइकन पारंपरिक रूप से पूरी तरह से फूलों के कपड़े पहने होते हैं।
Radha Ashtami Wishes Image In Hindi
- प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं.“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई। “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
 - राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे।
एक बार आ गए तो कभी नहीं जाएगे।। - प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।। - राधा कृष्ण का मिलन तो बस बहाना था।
दुनियां को प्रेम का सही अर्थ जो समझाना था।। - राधा रानी की भक्ति में मिलता है सच्चा सुख।
उनकी अराधना करने से दूर होता है हर दुख।। 
- अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
 - वृंदावन का कण-कण बोले श्री राधा राधा
श्याम सुंदर की बंसी बोले श्री राधा राधा
यमुना जी की लहरें बोले श्री राधा राधा
श्री राधा राधा, श्री राधा राधा - किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई।
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, राधे रानी मेरी तो किस्मत ही बदल गई।। - कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का।
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।। - राधा जी के चरणों में सभी दुखों का अंत हो जाए।
राधा कृष्ण का नाम जपते ही जीवन खुशियों से भर जाए।। 
राधा अष्टमी की शुभकामनाएं
- राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।“राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
 - हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखतीमैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती। “राधा अष्टमी” की हार्दिक बधाई।
 - वैकुंड में भी न मिले जो वो सुख, कान्हा तेरे वृंदावन धाम में है।
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे, समाधान तो बस श्री राधे के नाम में है।। 
 


















