मरा Attitude तो मेरी निशानी है,
तू बता तुझे कोई परेशानी है।
हम आपको सिर्फ एक बात समझाना चाहते हैं,
मतलबी लोगो से तो अपनी तन्हाई सौ गुना बहतर है।
अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जायेंगे,,
नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गये मुझे बुझाने में।
नाम तो हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये।
जैसे शेर की आहट जंगल हिला देती है,
वैसे ही हमारे Status लोगो की औकात दिखा देते हैं।
खैरात में मिली खुशियां हमे पसन्द नही,
हम तो गम में भी नबाबो की तरह जीते है।
मेरे Attitude में इतना करंट है,
की तू जलके खाक हो जायेगी।
#हमें "हद" में रहना पसंद है,
और लोग इसे हमारा "गुरुर" समझ लेते हैं !
चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी,
उसके लिए हम है अकेले ही काफी।
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया।
होशियार लोग बहस नही करते हैं,
वो बस आग लगा कर साइड हो जातें हैं।
#समंदर की तरह पहचान है हमारी,
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान
#अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादे नहीं..!
सिर्फ कपड़े ही नही,
सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिये।
हथियार तो सिर्फ शोक के लिए रखा करते हैं,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है..!!
मुस्कराना हर किसी के बस की बात नहीं है,
मुस्करा वो ही सकता है जो दिल का अमीर हो..!!
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं,
तय तुम्हे करना हे की तुम कौन सी धुन पर नाचोगी..!!
हम तो एक समंदर है, हमे खामोश रहने दे,
जरा जो लहर गये, तो शहर डुबो देंगे।
हम से मुकाबला करना हैं तो अपनी सोच को Update,
और औकात को Upgrade करो..!!
वो आईना देख मुस्कुरा के बोली,
बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला..!!
खरीद लेंगे सबकी सारी उदासियाँ दोस्तों,
सिक्के हमारे मिजाज़ के चलेंगे जिस रोज..!!
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नही..!!
कुछ तो धड़कता है रूक रूक कर मेरे सीने में,
अब खुदा ही जाने तेरी याद है या मेरा दिल..!!
तु अपने पापा की परी है तो क्या हुआ,
हम भी अपने बाप के नवाब है..!!
मेरा स्टाईल और मेरा Attitude दोनों तेरी औकात से बाहर हैं
जिस दिन इसे जान जायेगा,
उस दिन जान से जायेगा।
तू महारानी तो मैं नवाब,
भूल जा बेबी मुझे पाने का ख्वाब..!!
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,
जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों..!!
साथ बैठने की औकात नहीं थी उसकी,
जिसको मैंने सर पर बिठा रखा था..!!
जिंदगी का असली मजा तो तब आता है,
जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।
बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,
क्यूकी हम रानियो के सामने झुका नहीं करते..!!
हर तलवार पे राजपूतों की कहानी है,
तभी तो ये दुनिया राजपूतों की दीवानी है..!!
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते,
पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते..!!
भरोसा करना आना चाहिये,
शक की क्या है वो जमाना करता है।
जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं..!!
जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया,
उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी..!!
सुन पगली तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन हैं,
जो हर बात पर कहतें है, तुझे नही छोड़ेंगे।
रिश्ते आजकल झूठ बोलने से नही,
बल्कि सच बोलने से टूटते हैं।
एक दिन भी न निभा सकेंगे वो मेरा किरदार,
वो जो लोग मुझे मशवरे देतें हैं हजार।
इश्क कभी महरबानी नही चाहता है साहिब।
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की ROTI तो कुत्ते को भी नसीब होती है..!!