Save Food Slogans in Hindi, Don’t Waste Food Images
अन्न की बर्बादी पर स्लोगन्स
- शुभ कार्यों में भोजन उतना ही बनायें कि बचने पर कभी फेकनें की नौबतना आये.
Save Food Quotes
- रोटियाँ उन्हीं की थालियों से कूड़े तक जाती हैं जिन्हें पता नही होता भूख क्या होती है.
अन्न के महत्व पर कोट्स
- अन्न की बर्बादी ना करे बचें हुए भोजन का सदुपयोग करें.
Save Food Quotes
- अन्न की बर्बादी सबसे बड़ा पाप है जीवन में इसलिए जीतनी हो भूख उतना ही भोजन थाली में.
- खाने के बर्बादी की चिंता से क्यों हैं सब अनजान दुनियाँ में एक तिहाई खाने का होता हैं नुकसान.
- आओ हम सब मिलकर अपने देश में एक ऐसा नियम लाएँ बचा हुआ अच्छा भोजन जरूरतमंद तक पहुंचाए.
- भूख से बड़ा मजहब और रोटी से बड़ा ईश्वर कोई हो तो बता देना मुझे भी धर्म बदलना हैं.
- भोजन है जीवन अन्न ही हैं परमब्रह्म.
- सो गये गरीब के बच्चे चे सुन कर कि ख्वाबो में फरिश्ते आते हैं रोटियाँ लेकर.
- रोटी से विचित्र कुछ भी नहीं इंसान पाने के लिए भी दौड़ता हैं और पचाने के लिए भी.
- खाने के बर्बादी की चिंता से क्यों हैं सब अनजान दुनियाँ में एक तिहाई खाने का होता हैं नुकसान.
- खाना फेकने के कारण नुकसान हो जाये जहाँ फेके वहाँ फैले अस्वच्छता और स्वच्छता में बाधा आये.
- खुद भूखा रहकर किसी को खिलाकर तो देखिए कुछ यूं इंसानियत का फर्ज निभाकर तो देखिए.
- पेट की भूख ने जिंदगी को हर रंग दिखा दिए जो अपना बोझ ना उठा पाए पेट की भूख ने पत्थर उठवा दिए!
- अच्छे लोग भोजन में नमक की तरह होते हैं उनकी मौजूदगी का एहसास नहीं होता पर गैर मौजूदगी सारे भोजन का स्वाद खराब कर देती है !
































