Shopping Status
Created At: 10/06/2023, 03:12:00
Updated At: 10/06/2023, 03:12:00
Shopping at the Dollar Tree makes me feel rich and poor at the same time.
मोहब्बत के खर्चों की बड़ी लम्बी कहानी हैं, कभी फिल्म दिखने हैं तो कभी शॉपिंग करानी हैं
मास्टर रोज़ कहता हैं की कहा है फीस के पैसे, उसे कैसे समझाऊं की मुझे छोरी पटानी हैं।
नजरें मिली तो बेख़याल हो गए, नजरें झुकी तो सवाल हो गए,
और इतना घुमाया उसने प्यार से, की शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए।
बड़े अरमान से निकला था शॉपिंग के लिए घर से,
क्लोजिंग पे हर इक बाज़ार था कल शब जहाँ मैं था।
बड़े शॉपिंग मॉल से बीवी को बिना खरीद दारी के,
वापस घर ले आना भी एक प्रकार का Art of Living हैं।
शादी तो उसी से करुँगी जो जबरदस्ती शॉपिंग करवाएगा
पत्नी घर की रानी हैं, करती अपनी मनमानी हैं,
काम बताओ चीड़ जाएगी, शॉपिंग कराओ खिल जाएगी।
शॉपिंग में व्यस्त बीवी का सब्र से साथ देना भी मोहब्बत हैं,
जरूरी नहीं की हर कोई ताज महल बनवाता फिरे।