30+ Teacher's Day Wishes & Quotes In Hindi
Created At: 04/09/2024, 10:00:00
Updated At: 04/09/2024, 10:00:00
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
Teacher's Day Quotes In Hindi
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
Budhiman ko buddhi deti aur agyaani ko gyan
Seeksha se hi ban sakta h mera desh mahaan
Happy Teachers Day
Sahi kya h galat kya h
Ye sabak pdhate h aap
Jhut kya h or sach kya h
Ye baat smjhate h aap.
Jb sujhta nhi kuchh b
Raho ko saral bnate h aap
Happy Teachers Day
Special Krishna Birthday Sms In Hindi
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
Gumnami ke andhere me tha,
Ek pehchaan bana diya,
Duniya ke gum se mujhe,
Unhone anjaan bana diya,
Unki aisi kripa huyi ke,
Guru ji ne mujhe ek achha,
Insaan bana diya.
Happy Teachers Day
Mata guru hain, Pita bhi guru hain,
Vidyalay ke adhyapak bhi guru hai
Jisse bhi kuch sikha hain humne,
Humaare liye har wo shaks guru h
Happy Teachers Day to all.
Happy Teachers Day
2 Line Happy Janmashtami Quotes in Hindi
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
Krishna Janmashtami Status In Hindi
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो गुरुवर ने राह दिखाई है.
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना
Happy Janmashtami Messages In Hindi
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।
Guru Tere Upkar Ka,
Kaise Chukau Main Mol ?
Laakh Keemti Dhan Bhala.
Guru Hain Mera Anmol….
Happy Shikshak Divas
Aapse hi sikha, aapse hi jaana,
Aap hi ko humne guru hai maana,
Sikha hai sab kuch aapse humne,
Kalam ka matlab aapse hai jaana.
Happy Teacher Day
Krishna Janmashtami Quotes In Hindi
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार!
शिक्षक दिवस की बधाई
Janmashtami Sms in Hindi
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है!!
हैप्पी टीचर्स डे