40+ Teacher's Day Shayari
Created At: 04/09/2024, 10:05:00
Updated At: 04/09/2024, 10:05:00
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाती!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
See Also:
Heart touching Teachers Day Quotes
Teacher's Day Greeting Cards & Messages From Students
Happy Teachers Day Wishes
Shayari For Teachers In Hindi On Teachers Day
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा, गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः
हैप्पी टीचर्स डे
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
Some Lines About Teacher's Day
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान...
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
Happy Shikshak Divas
Happy Teacher Day Shayari For Lovely Teacher's
गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया, दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया, उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा, इंसान बना दिया
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार, गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार, गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार, प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना...
मेरा नमन हर शिक्षक को !
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!
हैप्पी टीचर्स डे..
See Also:
Teacher's Day Wishes & Quotes In Hindi
Funny Lines For Teacher's Day
Teacher's Day Wishes & Quotes In Gujarati
Best Teacher Shayari In Hindi
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे..
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!