Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language
Created At: 04/09/2022, 01:05:00
Updated At: 04/09/2022, 01:05:00
Top 25 Sad Hindi Status Collection, Short Status Hindi Language
बनके अजनबी मिले है जिंदगी के सफर में इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं]
आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे
मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें, कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे !
रहने दे ये किताब तेरे काम की नहीं, इस में लिखे, हैं वफाओं के तजकरे।
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से ! लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है
ग़म-ए-दुनिया में ग़म-ए-यार भी शामिल कर लो, नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें, अब न वो मैं हूँ, न तू है, न वो माज़ी है फ़राज़, जैसे दो साए तमन्ना के सराबों में मिलें।
नजरे करम मुझ पर इतना न कर कि, तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना ना पिला इश्क-ए-जाम, कि मैं इश्क में जहर का आदि हो जाऊं.
जो लोग दर्द को समझते हैं ! वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते
मुस्कुराना तो मेरी मजबूरी बन गई है, उदास रहूंगी तो लोग समझेंगे कि मोहब्बत में हार गई...
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं ! वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते..
एक तरफा नहीं था !! इश्क मेरा फिर भी न जाने क्यों अधूरा रह गया !!
नाराजगी बता रही है, रिश्तो में आज भी अपनापन है |
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज यही थे, जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
झूठ हैं वो लोग जो कहते हैं, आदमी रो नहीं सकता, पूछने वाले चाहिए रे...
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा मेरी जिंदगी से वो इस तरह खेलता रहा ना उतरा कभी मेरी जिंदगी की झील में बस किनारे पर बैठा पथर फेंकता रहा ।।
अगर याद करना फितरत है आपकी तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं
बुरा वही बनता है, जो अच्छा बनकर टूट जाता है |
Aaj bachpan ka tutta huya khilona mila, Usne mujhe tab bhi rulaya tha.. Usne mujhe aaj bhi rulaya hai.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो। वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो। कैसे कह दे कि लग जाए हमारी उमर आपको। क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को, खैर कोई बात नही, जख्मों को ही कुरेद के देता हूँ।
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना ! बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते
जख्म इतना गहरा हैं इजहार क्या करें। हम खुद निशां बन गये ओरो का क्या करें। मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी। क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेजार हैं।
मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले, हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नजर झुका कर गुजर गए
Agar mere Chale Jaane se tu kush hai, Toh tujhe teri Khusi mubarak!!
एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी, एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।
Time batane Wale bahut hain, Time pe kaam Aane wala koi nahi..
वो आज खूने-दिल से मेंहदी लगाये बैठे हैं, सारे किस्से मेरे दिल से लगाये बैठे हैं, ख़ामोशी में भी एक शोर है उनकी, सुर्ख जोड़े में खुद को बेवा बनाये बैठे हैं।
अल्लाह की दुआ से वो सब मिला जिसकी तम्मन्ना रखते थे.... शिवाय उसके जिसके लिए रोज़े रखे थे...
दर्द को दर्द अब होने लगा है। दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है। अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा। क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
(Ek Baat Bolu) Chup rehna hi theek hai log ab alfaazoon ka Galat matlab nikal lete hai..
मोहब्बत एक तरफा होती.. तो जुदाई सह भी लेते... दर्द तो इस बात का है.. कि मोहब्बत उसे भी थी...
सबके लिए वक़्त था उसके पास सिवाए मेरे और यह जानते हुए भी मैं तमाम काम छोड़ उसी का इंतज़ार करती रही
दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे। आँखों से मोती निकलते रहेगे। तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो। हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
Mohabbat kitni bhi Sacchi kar lo Logon ko sacchi Mohabbat wale nahi, Acchi sakal wale Pasand hain.
Kaha milta hai koi samjhne baala, Sab samjha kar chale jaate hai
अब तो वो भी रुलाने लगे है, जिन्हे कभी इन आंसुओं को देख मुझसे भी ज्यादा तकलीफ हुआ करती थी
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में ! जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं..