ब्रेकअप शायरी इन हिंदी, Love Breakup Shayari 2 Line, Breakup Shayari
Bina Usake Dil Ka Haal Kaise Batalaoo
Jaise Khaalee Basta Ho Kisee Naalaayak Bachche Ka
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे उसी से मोहब्बत हो
प्यार तो अक्सर दिल दौड़ने वालों से होता है
बस यही 'सोच' कर तुमसे "नज़र" मिला ली है कि
नये 'ज़ख़्मों' के लिए इस "दिल" में 'जगह ख़ाली' है
हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है
अनजाने में उससे मोहब्बत हो गई,
और फिर मोहब्बत करके वो हमसे अनजान हो गए
बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ,
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का
उसने कहा भूल जाओ मुझे , हमने कह दिया , कौन हो तुम ?
लफ्जो मे गर बयां हो जाती मोहब्बत मेरी तो आज वो बेवफा ना होता.
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना, नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी.
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा ,वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही.