आजकल हर पल मुझे यू सताते हो तुम ख्वाब हकीकत हर जगह बस नजर आते हो तुम
मेरा दीवानापन मेरा करार बन गए हो तुम जिसे सपने में देखा था वह प्यार बन गए हो तुम
Ishq Karna Hai Bas Tujhse Ye Soch Liya Hai, Tu Beshk Na Maane Par Maine Tujhko, Khuda Maan Liya Hai !!
दो सपने जो बिलकुल नहीं देखना चाहते हम, तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का!
नजर तो गई कइयो पर, जिससे कभी ना हटी वह सिर्फ तुम हो!
मै नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ, लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ!
तलब ऐसी की सांसों में संभालूं तुझे, किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूँ!
Khawbaon mein tere kho jana, Tujhe sochana or tera ho jana, Jism se alag hue to kya hua Acha lagta hai khud ko tera hissa batana.
कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके, कोई नहीं जिसे मै चाह सकू तेरी तरह!
आँखें बंद करके भी जो एक चेहरा, दिखाई दे, वो चेहरा हो तुम!
रख लो मुझे कहीं तुम अपनी बाहों में छुपा कर, नहीं लगता मेरा दिल अब एक पल भी कही तुमसे दूर जाकर!
तुम्हे जीतनी दफा देखूं कम लगता है, दिल बार बार बस तुमको देखता रहता है!
तेरी याद तेरी बाते बस तेरे ही फ़साने है, हाँ हम कुबूल करते है हम तेरे ही दीवाने!
Aaj Tu Mili Hai Mujko Qyamat Ki Raat Hogi, Jalegi Ye Duniya Jab Tu Mere Sath Hogi !!
काश तुम कभी जोर से गले लगाकर कहो, डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ!
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के, दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करते रहे!
ख़ुशी दे या गम दे मगर देते रहा कर, तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है!
प्यार भी कितना अजीब होता है, वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर सुकून भी उसी के पास मिलता है!
Crush Love Shayari
मेरे ख्वाबों की मलिका अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ तुम सदियों जिसे जमाना दोहराए वह अटूट कहानी बन जाओ तुम
Tumhari mazburiyo ko hum jante hai, Karte pyar tum bhi ho hum mante hai, Kya hua jo tumhare lab bol nhi sakte Hum to tumhare dil ki har baat jante hai.
Tere sath bitaye har lamhe ko, Hum baar baar jeena chahte hai, Mohabbat kitni hai hume tumse Tumhe ye baar baar batana chahte hai
Mere Yaar Kahte Hai Tujhsa Hasin Dekha Nahi, Par Mera Dil Kahta Hai Tujhsa Koi Hai Hi Nahi !
Meri har khwahish tum ho, Meri chahat mera pyar tum ho, Tum samjh na pao shayad is baat ko Par meri jindgi mere jeene ki wajha tum ho.
तेरी यादो में सुकून है तेरी बातों में सुकून है, इश्क किया तुमसे जो जाना की इश्क में कितना सुकून है!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए!
कागज़ पर तो अदालत चलती है हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए है!
कोई चाँद से मोहब्बत करता है, कोई सूरज से मोहब्बत करता है, हम उनसे मोहब्बत करते है, जो हमसे मोहब्बत करते है!
तेरे नजरो के तीर इतने शातिर है, की पता ही नहीं चलता किस के खातिर है!
पता नहीं क्या कर दिया है तुम्हारी मोहब्बत ने जो, दिन-रात सिर्फ और सिर्फ तेरा ही चेहरा नजर आता है!
बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात, हसीन होती है आँखों-आँखों वाली मुलाक़ात!
इतना भी याद न आया करो की रात भर सो ना सके, वरना सुबह लाल आँखों की वजह पूछती है दुनिया!
जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गए, अजब है ये इश्क भी अपना हाल ही भूल गए!
अंदाज नहीं था, इतनी गहरी चाहत होगी तुम्हारी, ज़रा सा क्या उतरे तुम्हारे दिल में डूबते चले जा रहे है!
मेरे गुस्से का असर क्या होगा, मुझे गुस्से में भी हसी आ जाती है!
आजकल मेरे मोबाइल का Wallpaper तुम हो मेरे दिल पर प्यार का Signature तुम हो मैं हूं तुम्हारी हर अदा का दीवाना और मेरे प्यार का Future तुम हो
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर, इस दिल को तेरे बिना धड़कन नहीं आता!
यूँ जिंदगी में ऐसा ही क्यों होता है, जिस से हम बहुत प्यार करते है, जिंदगी उसे हमसे बहुत दूर कर देती है!
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए, मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए, बल्कि जब तक तू साथ है, तब तक जिंदगी चाहिए!
लोगो को खोने से मत डरो, डरो इस बात से की लोगो का दिल रखते-रखते तुम खुद को ना खो दो!