Wada Shayari
Created At: 21/05/2023, 03:33:00
Updated At: 21/05/2023, 03:33:00
वादा किया है तो निभाएगे, सूरज की किरण बनकर तेरी छत पर आएगे. हम है
तो जुदाई का गम कैसा, तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएगे.
कसमे झूटी झूटा वादा था, प्यार भी उसका मुझे से आधा था, ना जाने उसको
लगा मेरा प्यार कम था या किसी और का प्यार उसके लिए मुझसे ज्यादा था।