Barish Shayari
Created At: 29/04/2023, 06:19:00
Updated At: 29/04/2023, 06:19:00
मौसम है बारिश का और याद तुम्हारी आती है, बारिश के हर कतरे से आवाज़
तुम्हारी आती है, बादल जब गरजते हैं, दिल की धड़कन बढ़ जाती है, दिल की
हर इक धड़कन से आवाज़ तुम्हारी आती है, जब तेज हवायें चलती हैं तो जान
हमारी जाती है, मौसम है कातिल बारिश का और याद तुम्हारी आती है|