Behaviour Shayari
Created At: 30/04/2023, 12:52:00
Updated At: 30/04/2023, 12:52:00
मेरे व्यक्तित्व और मेरे व्यवहार को कभी मत मिलाईयेगा !!
क्योंकि मेरा व्यक्तित्व मैं हूँ और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है!
सदाचार की रक्षा सबसे पहले करनी चाहिए. क्योकि धन तो आता जाता
रहता है उसके न रहने पर सदाचारी कमजोर नहीं माना जाता, किन्तु जिसने
सदाचार त्याग दिया, वह तो नष्ट ही होना हैं. – विदुर नीति
जिस मनुष्य का व्यवहार मधुर होता है, उसका कोई विरोध नहीं करता.
जो किसी से द्वेष नहीं करता, उसे किसी प्रकार का भी नहीं होता. ऐसे
मनुष्यों को अनेकों सुख स्वमेव मिलते रहते है. – अथर्ववेद