50+ Raksha Bandhan Wishes In Hindi

Created At: 09/08/2024, 11:00:00

Updated At: 09/08/2024, 11:00:00

Raksha Bandhan Wishes In Hindi रक्षा बंधन, भारत में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व है जो भाई-बहन के प्यार और आपसी संबंध का प्रतीक है। यह पर्व हिन्दू पंचांग के आधार पर श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, जो जुलाई या अगस्त महीने में पड़ता है। इस दिन भाई अपनी बहनों को उनकी सुरक्षा की शपथ लेते हैं और बहनें उनके प्रति प्यार और आशीर्वाद देती हैं।

ईश्वर करे तुम्हें खुशियां हजार मिले, जीवन तुम्हें खुशहाल मिले l रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले l

राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

भाई बहन के प्यार का बंधन
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
हैप्पी रक्षाबंधन!

खुश किस्मत होती है वह बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है.. लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी
तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है!!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Happy Raksha Bandhan Wishes For Brother From Sister

रेशम की डोरी हाथों में और माथे पर
लगा है चंदन, सलामत रहे भाई हमारा,
करते हैं प्रभु के आगे वंदन

मेरी प्यारी बहना,
मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है,
मेरे जीवन का कोना-कोना।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधें भैया,
राखी के अटूट बंधन में…
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Rakshabandhan Wishes Images

सुख की छांव हो या गम की तपिश, मीठी सी तन हो
या तीखी धुन. उजियारा हो, या अंधकार, किनारा हो या बीच धार बना रहे भाई तेरा - मेरा प्यार..

चन्दन की डोरी फूलों का हार
सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैया खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

Short Raksha Bandhan Hindi Wishes

रेशम की डोरी फूलों का हार, सावन में आया राखी
का त्यौहार, बहन की खुशी में भाई की खुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार |

जैसे दोनों आंखे एक साथ होते हैं
वैसे भाई बहन के रिश्ते भी खास होते हैं
Happy Raksha Bandhan

ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं,
Happy Rakhi Bhaiya

खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले!
हैप्पी रक्षा बंधन

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!
Happy Raksha Bandhan

Best Raksha Bandhan Wishes Lines

राखी का त्यौहार है,
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली कलाई पीछे करो,
पहले उपहार दो।

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
रक्षाबंधन का शुभकामनाएं!

Happy Rakhi Wishes In Hindi

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

आज दिन बहुत खास है,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है।
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास है।
Happy Raksha Bandhan

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan