Best 2 Line Love Shayari in Hindi Love Shayari is a poetic expression of deep emotions and feelings related to love. It beautifully captures the essence of love and showcases the power of words to convey heartfelt emotions. With its rhythmic verses and vivid imagery, Love Shayari has the ability to touch the hearts of people and evoke a sense of love, longing, and romance. Whether shared in person or through written form, Love Shayari has the ability to resonate with a wide range of audiences, making it a timeless form of expression.
Mera har din khubsoorat bana deta hai tumhare saath kuch lamha baatein karna aur kuch pal ka muskurana.
Nazar lagti hai to lag jaaye hum to nazre bhar ke dekhenge aapko.
Kuch baatein samajh jaya karo har baat batana zaroori to nahi.
Suno ji tumhein dil mein basaya hai ab chahe tum dhadko ya bhadko tumhari marzi.
Waqt bitane se jyada jaroori hai tumhare saath zindagi bitana.
Taabiz jaise hote hain kuch log bas gale se lagate hi sukoon mil jaata hai.
Poora haq hai tera mujhpar tu jataya kar.. Main naa poochu to bhi mujhe har baat bataya kar...
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिये।
हमें कहाँ मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई।
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो।
तुम जो कहते हो ना ख़ुश रहा करो तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो
सनम तेरी कसम जैसे मैं जरूरी हूँ तेरी ख़ुशी के लिये, तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिये।
तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा, साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।
मैं तुम्हे याद नहीं करता... तुम मुझे याद हो गए हो।
सुनो कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालूम नहीं, लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।
तुम मेरी वो स्माइल हो, जिसे देखकर, सब घर वाले मुझ पर शक कते हैं।
वो थी, वो है, और वो ही हमेशा रहेगी, जब दिल एक हैं तो, दिल में रहने वाली भी तो एक ही होगी।
ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते हैं।
लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा? मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा।
अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है, लोगों से सुना है बङे दिलचस्प है हम!!
फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं।
अब दिल की महफिल में ये चर्चा-ए-आम हो गया उसने नजाकत से झुकाई आँखे और मेरा काम तमाम हो गया
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समायेमैं दुआ में अमीन कहूं और तू मेरी हो जाये
गिरती हुई बारिश औरबारिश में तुम तो बहाना है तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँदउसे लबों से उठाना है
साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैंमेरी मंज़िल मुहब्बत है, तेरे दिल में ठहर जाऊंअगर तेरी इजाज़त है।
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,मैं देखूं आईना और तू नज़र आये, तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, तुझे ही देखने की चाहत रहती है।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
अगर अपनी किस्मत लिखने का,जरा सा भी हक हो मुझे, तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं।
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर, तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो, अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,सोते जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।
चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है, तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं।
मैं बन जाऊं रेत सनम,तुम लहर बन जाना, भरना मुझे अपनी बाहों में,अपने संग ले जाना।
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,लोगों ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया, हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,अब कैसे कहें हमे भी किसी से प्यार हो गया।