ससुराल शायरी, Best Sasural Shayari, Quotes, Status & Thoughts

- कोई मायका तो कोई ससुराल कहलाए
कोई बताए हम बेटियों का घर कौन सा कहलाए,

- ससुराल में बहू की अर्जी ;
मुझे बेटी मानो तो सही
अच्छाइयां खुद ही नजर आएंगी
मेरे वजूद में आपको आपको

- सुनो! दिल तो करता है कि तुझे तेरे ही शहर से चुरा लूँ…
फिर ख़्याल आया कि ससुराल नाम की भी कोई चीज होती हैं

- ससुराल और मायका
जैसी हो कोई कठघरा
सच चाहे जिस ओर हो
मुकदमा जीते ससुराल का

- कुछ रिश्तो का बोझ है कुछ संस्कारों का असर है अकेली बहु पर ससुराल के सारे ताने बेअसर है

- ये मोहब्बत भरी नजरें बस देखने भर के लिए नहीं है
दो मकां है तेरे
जरा झांक कर देखो,
एक मे मायका दूजे में ससुराल मिलेगा

















