Emotional Shayari In Hindi On Life, Emotional Quotes In Hindi

Created At: 15/09/2021, 10:00:00

Updated At: 15/09/2021, 10:00:00

Emotional Shayari In Hindi On Life

बूढ़े माँ बाप की आँखे घर का वैभव देखकर नहीं...पारिवारिक एकता देखकर खुश होती है।
अच्छाई एक न एक दिन अपना असर ज़रूर दिखाती है भले ही थोड़ा वक़्त ले ले~
बस सब्र का दामन संभालकर रखें वक़्त आपका ही होगा~

 

अफवाह है या हकीकत है ये तो पता नहीं..

सुना है तू भी मेरे इश्क में है...
मैं अपनी चिता एक दिन खुद ही बनाऊंगा,

और उसपर लेट जाऊंगा |||
कतरा कतरा ज़िन्दगी को टुकडो में जिया करते हैं,

वक़्त ने मारा है हमको फिर भी वक़्त की क़दर किया करते हैं....!!!
ज़िन्दगी भर ये लुफ्त उठाएंगे

तुमसे रूठेगें फिर मान जाएंगे
ज़िन्दगी चलती रही बस इसी आस में,

खुद भटकते रहे खुद की तलाश में...!!!!
जो हाथ सेवा के लिए उठते है, वे प्रार्थना करते होंठों से पवित्र है!

Emotional Quotes In Hindi

अगर तुमको किसी भी चीज को खोने का डर नहीं है तो इस दुनिया में आपको कोई भी हरा नहीं सकता है.
दुनिया में सबसे खुशी की बात ये है की तुम अभी जिंदा हो.

Emotional Shayari In Hindi On Life

मुश्किलें जरुर है,मगरठहरा नही हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं.
जो इंसान अपनी आदतों को बदल सकता है वो अपने कल को भी बदल सकता है

Best Emotional Shayari

 

सीढ़ियाँ उनके लिए बनी हैं,
जिन्हें छत पर जाना है |
लेकिन जिनकी नज़र ,आसमान पर हो,
उन्हें तो रास्ता ख़ुद बनाना है
खाव्ब देखना बंद करो और और खाव्ब को पूरा करने के लिए काम करना शुरू करो.

Emotional Thoughts In Hindi

Samjhdar hone ka ye nuksan hota hai ki, Dil ki hzaaro
khwaishein dil me hi reh jati hai..
जिस नजरिये आप इस दुनिया को देखते हो वो दुनिया आपको वैसी ही दिखने लग जाती है.

Emotional Shayari On Life

जीवन को जीना बहुत आसान है यदि तुम इसको एक खेल समझो.

Emotional Shayari In Hindi For Facebook

अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना
जमाने मैं लोग कटी पतंग को जम कर लुटा करते हैँ॥
एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई कहता है
"मुझे कोई फर्क नही पङता'
एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है
"Its ok"
एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है
"मुझे अकेला छोङ दो"
एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई कहता है
"पता नही"
एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई
खामोश रहता है
वो मुझे भूल ही गया होगा,
इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.
टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए
कुछ रिशते ऐसे होते हैं..
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।
Beautiful Lines
एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है
"मजाक था यार"
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो…!!
मेरी जिन्दगी को तन्हाई ढूँढ लेती है,
मेरी हर खुशी को रुसवाई ढूँढ लेती है,
ठहरी हुई हैं मंजिलें अंधेरों में कबसे,
मेरे जख्म को गमे-जुदाई ढूँढ लेती है!
छोटी सी ज़िंदगी है, हर बात में खुश रहो ...
जो चेहरा पास ना हो, उसकी आवाज में खुश रहो ....
कोई रूठा हो तुमसे, उसके इस अन्दाज में खुश रहो ....
जो लौट कर नहीं आने वाले, उन लम्हों की याद में खुश रहो ....