Ganpati Bappa Shayari Status, Ganpati Wishes In Hindi

- हर मार्ग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना
गणपति बाप्पा मोरया।

- चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।

- पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्तों से बनता है कोई खास,
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास!

- हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो यह त्योहर सबके लिए ख़ास है!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
Ganpati Wishes In Hindi

- मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

- रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता,
तुझमें ज्ञान-सागर अपार,
प्रभु कर दे मेरी नैया पार।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं - ढोल-ताशों का जोर है,
भजन में भक्त भाई-विभोर है,
गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है।

- हे एकदन्त दयावन्त पूर्ण करो सब काज
मंगल बेला आयी है पूजन का करो आगाज़ ।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganpati Bappa Shayari Status

- सबका जीवन मंगलमय हो
सबके घर में खुशहाली हो
हरी-भरी ये धरती रहे हमेशा
झोली न किसी की खाली हो
संस्कार हर हृदय में हो
हर मन चंदन की डाली हो
किसी का किसी से बैर न हो
हर हाथों में प्रेम की प्याली हो

- खुद पर विश्वास रखो,
पालन कर्ता श्री गणेश हैं,
दुख मिलता है जीवन के हर मोड़ पर,
परंतु दुख हर्ता श्री गणेश हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!

- शांति से श्री गणेश की पूजा करने वालों,
गणपति एक दिन होंगे प्रसन्न तुमसे
तुम होना ना निराश कभी,
जब मिलेंगे गणपति बप्पा मोरिया कहेंगे तुमसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!













