Happy Navratri Wishes In Hindi, Mata Rani Images for Navratri 2024
Created At: 30/09/2024, 10:00:00
Updated At: 30/09/2024, 10:00:00
- भक्ति का भंडार हो तुम शक्ति का संसार हो तुम नमन है मां तेरे चरणों में मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम।
- देवी मां के कदम आपके घर आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
जय माता दी ! - सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है - हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां।
Happy Navratri Wishes In Hindi
- आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ.
- भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम। - लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं मां से पुकार
हैप्पी नवरात्रि 2024 - दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! - माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।
Mata Rani Images for Navratri
- जिस घर में मां दुर्गे का वास होता है
उस घर में दिव्य प्रकाश होता है
रहता है ना वहां दुख का बसेरा
जहां मां के नाम से होता हो सवेरा || - जय माता दी, जय माता दी करता जाऊ
शाम सवेरे, माता तुमने मिटा दिए,
मेरे जीवन के सभी अंधेरे !! - मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Navratri wishes in hindi text
- लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो
पूरे परिवार में खुशियो का वास हो
घर में सुख-शांती का निवास हो
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो - उस घर में दिव्य प्रकाश होता है
रहता है ना वहाँ दुख का बसेरा
जहाँ मां के नाम से होता हो सवेरा !!
- लाल रंग की चुनरी मां की,
लाल रंगा दरबार पौधो पर है पुष्प
लाल, लाल है मां का संसार !! - दूर करे भय भक्त क दुर्गा मां
का रूप बल बुध्दि बढ़ाये मां
देती सुख की धुप !! - लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Navratri Status
- जब जब मैं मां के आशीष को पता हूँ
मैं अपनी क्सिमत पर बडा इतराता हूँ !! - रोशनी मां तेरे प्यार की पल महसूस करूं,
तुझसे है आस मेरी मां,
तभी तो कर्म करके धीरज धरूं || - मां तेरे चरणों में स्वर्ग है
मां तेरे आशीष में प्रेम है
मा तेरी भक्ति में शक्ति है
मां तेरी आराधना में शांति है !!
- सुख में भी तुम हो दुख में भी
तुम ही हो एक तुम ही हो
मां जो हर परिस्तिथि में मेरी हो.. - रोशनी मां तेरे प्यार की पल पल महसूस करू,
तुझसे है आस मेरी मां,
तभी तो कर्म करके धीरज धरू !!
- मां लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो
पूरे परिवार में खुशियो का वास हो
घर में सुख-शांती का निवास हो
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो - मां की क्रपा का वास कण-कण में समाती है
जब भी पडे कष्ट भक्तो पर मां तुरत चली आती है
!!जय माता दी !! - जीवन को दोराहो से निकालने वाली
सबकी बिगडी बनाने वाली
जय मां शेरावाली !!
- क्यू मैं हाथ जोडू लोगो के सामने,
मांगा है, मांगता हूँ, मगूंगा मां के सामने.. - माता सबको सब्दुध्दि देना,
मां दुर्गा सबके कष्टों को हर लेना ! - या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: - ना गिन कर दिय न तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरोवाली मां ने,
दिल खोल कर दिया....!
!!जय माता दी !!