100+ Happy Rose Day Shayari
Created At: 05/02/2024, 09:00:00
Updated At: 05/02/2024, 09:00:00
Rose Day is an annual event held on June 12th, where people give roses to their loved ones as a gesture of care and affection. Rose Day is celebrated in many countries around the world, but it is particularly popular in India, where it has become a major holiday and seen as an opportunity to express one's love for that special someone. On Rose Day, couples exchange rose-themed gifts, such as cards or even live flowers. 10+ Happy Rose Day Shayari Images Single people also get to enjoy this day, as they find new friends or admirers and symbolically start something beautiful between them.
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है
जो इसे मसलकर फ़ेक देता है
लफ़्ज़ों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे
बनके महक तुझे गुलाबो में मिलेंगे
खुद को कभी अकेला मत समझना
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे
ख़ूबसूरत और वफ़ा का सबब हो तुम
चमन में महकता गुलाब हो तुम
तुम्हारे जैसा नहीं है कोई नाजनीन झन में
हसीनाओं से हसीन हो तुम
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते है
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं.
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का तेरे सिवा मुझ पर किसी का हक नहीं...
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं, क्या खूबसूरत सा उपहार दूं ,कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते, जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं |
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है, यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू ,तेरी खुशियों से मेरी सांसे भी उठती है |
मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती है, रोज आंखों से तू ही तो बरसती है, किसी गुलाब की बेटी है तो शायद, इसलिए मुरझा कर भी महकती है |
Bade Hi chupke se bheja tha mere mehbub ek gulab,
Kambhakht uski khushbu ne sare shehar me hungama kar diya.
Happy Rose Day
नजरे मिली तो प्यार हो जाता है, पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत में, कि कोई अनजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है..
Happy Rose Day
मेरी सारी हसरते मचल गयी.. जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी, जब तुम मिलोगे मुझे उम्र भर के लिए..
Happy Rose Day
हुस्न और खुशबु का सबब हो तुम, ऐसा खिलता हुआ गुलाब हो तुम,
तुम जैसा हसीन ना होगा इस जहां में, तमाम हसीनों में लाजवाब हो तुम!
Happy Rose Day
Toota hua phool khusbu de jata hai,
Bita hua pal yaadein de jata hain,
Har shakhs ka apna andaz hota hai,
Koi zindagi mein pyaar toh
Koi pyar me zindagi de jata hain
Happy Rose Day..
जैसे गुलाब, गुलाब के गुच्छे बगैर नहीं रह सकता, मेरा सच्चा प्यार आप हो, मैं तुम्हें प्यार करता हूं, आपके बिना मैं रह नहीं सकता. Happy Rose Day
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है, बिता हुआ पल यादें दे जाता है, हर शख्स का अपना अंदाज होता है, कोई जिंदगी में प्यार तो... कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है. Happy Rose Day
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो,
क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है, जो इसे मसल कर फेंक देता है
Happy Rose Day
Happy Rose Day Shayari Images
फूलों जैसी लबों पर हंसी हो, जीवन में आपके कोई ना बेबसी हो, ले आए हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए, बस अब इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो. Happy Rose Day
Meri deevangi ki koyi hadh nahi,
Teri surat k siwa muje kuch yaad nahi
Main GULAB hoon tere gulshan ka,
Tere siwaye mujh pe kisi ka haq nahi
HAPPY ROSE DAY
Phool Khilte Rahein Zindgi Ki Raah Mein
Hassi Chamakti Rahe Aapki Nigaah Mein
Kadam Kadam Par Mile Khushi Ki Bahar Aapko
Dil Deta Hai Yehi Dua Baar Baar Aapko
Happy Rose Day…
Mohabbat lafzon ki mohtaaz nahi hoti!
Jab tanhai me aapki yaad aati hai,
Hontho pe ek hi fariyad aati hai…
Khuda aapko har khushi de,
Kyonki aaj bhi hamari har khushi aapke baad aati hai..