हिंदी में बहुत ही मजेदार चुटकुले जो आपको हंसा हंसा के रूला दे
Created At: 03/04/2023, 02:01:00
Updated At: 03/04/2023, 02:01:00
एक अच्छी हंसी खोज रहे हैं? मजेदार चुटकुले आपके दिन को खुशनुमा बनाने का सही तरीका है। चाहे आप मजाक, पहेलियों, या नॉक-नॉक चुटकुलों का आनंद लें, हर किसी को हंसाने के लिए कुछ न कुछ है। तो चाहे आप एक अच्छी हँसी की तलाश कर रहे हों या बस अपने चेहरे पर मुस्कान रखना चाहते हों, अपने दिन में से समय निकालकर कुछ मज़ेदार चुटकुलों को ब्राउज़ करें!
Doodh ko gas par 2
Minute chodne ke baad doodh
Bhi nasihat dene lagta hai…
Mujhe chodkar jo tm jaoge
Bada pachtaoge bada pachtaogee
पति-सुनो, तुमने मुझमें ऐसा
क्या देखा था जो मुझसे शादी
के लिए हाँ कर दी
पत्नी- मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार
बर्तन साफ करते हुए देखा था!!
अगर कोई सुबह-सुबह उठने में नखरे दिखाए,
तो बस एक तरीका आजमाना है,
वह अपने आप उठ जाएग,
उसके कान में जाकर धीरे से कह दो,
तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं...
पत्नी- हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,
लगता है डांक्टर को दिखाना पडेगा…
पति- अरे उसमे डांक्टर को क्या बताना
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही,
बस तब से ही पति का पूरा बदन दु:ख रहा है..
दांत का डांक्टर - आपका दांत निकालना पडेगा
क्योकि ये सड चुकाहै,
दांत का डांक्टर - बस 500 रुपये लगेंगे
राजू - 50 रुपये ले लो और थोडा सा ढीला कर दो
निकाल तो मैं खुद लूंगा...
दो लडकियां बस में सीट के लिए लड रही थी,
कंडक्टर - अरे क्यो लड रही हो
जो उम्र में सबसे बडी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनो खडी ही रही...
यमराज (औरत से ) -चलो ,मैं तुम्हे लेने आया हूँ।
औरत- बस दो मिनट दे दो।
यमराज- दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी....?
औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है,"Traveling to yamlok ‘!
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश....!!!
कार्टून देखने की उम्र में न्यूज देखते थे
क्योकि रिमोट पापा के हाथ में होता था
न्यूज देखने की उम्र में कार्टून देखते है
क्योकि रिमोट बच्चे के हाथ में होता है....