80+ Jija Sali Shayari, Sali Ke Liye Shayari
Created At: 25/10/2024, 15:42:03
Updated At: 25/10/2024, 15:42:03
जीजा साली यानि मस्ती मजाक से भरा हुआ एक बहुत ही शानदार रिश्ता होता है इस रिश्ते में जीजा साली नटखट और नोक – झोक से भरा रहता है इस रिश्ते में हमेसा एक हसी मजाक का माहौल बना रहता है इसलिए आज हम आप सभी के लिए Jija Sali Shayari जीजा साली की शायरी लेके आये हैं जिसको आप अपने साली/जीजा जी के साथ शेयर कर सकते हैं और इस रिश्ते को मजबूत बनता है।
Ae jijaji ! Tum kyu hokar bethe ho naraz, bazati hu mai saaz
tum kuch nikalo awaaz, veerangi si kyu chaai hai tumhare chehre par,
dekhte nahi pyar karne ka Mausam hai aaj...
हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी सी साली को…
राधा कृष्णा शायरी
Jiju: Muskurana to har ladki ki adaa hai.
Saali: Wah!
Jiju: Gaur farmaiye.
Muskarana to har ladki ki adaa hai.
Use jo mohabbat samjhe wo sabse bada GADHA hai.
वह यौवन भी क्या यौवन है
जिसमें मुख पर लाली न हुई,
अलकें घूँघरवाली न हुईं
आँखें रस की प्याली न हुईं।
वह जीवन भी क्या जीवन है
जिसमें मनुष्य जीजा न बना,
वह जीजा भी क्या जीजा है
जिसके छोटी साली न हुई।
तेरी याद आती हैं साली,
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…
Jija Sali Shayari Jokes
तुम्हारी दीदी को हमने दूर किया,
तुम्हें प्यार करने पर मजबूर किया,
तुमसे मिलने पर दिल धड़कता है,
दिल में प्यार का शोला भड़कता है…
हुस्न तो दिया ऐ खुदा तुमने,
हाय इस काली जुल्फों वाली को,
काश तुमने दिया होता दिल भी,
हमारी इस प्यारी से साली को…
दो लाइन की शायरी
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा .
बिना देखे तुम्हे रहा नही जाएगा,
ये दर्द गम सहा नही जाएगा,
तुम अब जाओगे ही नही जीजाजी,
तो दर्द किसी से कहा नही जाएगा…
अपने जीजाजी के लिए स्टेशन जाउगी,
ऊस दिन मैं फुली नही समाउगी,
तुम्हारे मिलने पर यह हाल होगा,
खुद नजर से फिंगी नजर से पिलाउगी.
साली ईज़ ऑल्वेज़ अ कूल, वाइफ ईज़ ऑल्वेज़ अ फूल
तेरी याद आती हैं साली
जब भी दिखती है मुझे मेरी घरवाली,
याद दिलाती है तेरे होंठो की,
उसके होठों की लाली…
Jija Sali Shayari Hindi
Har kisi ka dil dhadakta hai, dekh kar saali ko, dil ki tamanna
hoti hai, kaash ye hoti dusri gharwali
आपके ऊपर मेरी मुहब्बत का है असर,
जिंदगी आपके बिना करते हैं इस बेसर,
आ जाओं बाहों में और मिटा डालों कसर,
ऐसा जीजा होता है प्यार का भी असर,
बजती नहीं है एक हाथ से ताली,
अच्छी लगती नहीं मुझे घरवाली,
गोरे गालों पे रंग लगाने को,
अच्छी लगती है तो बस साली
ऐ जीजा जी ! तुम क्यों हो कर बैठे हो नाराज,
बजाती हूँ मै साज तुम कुछ निकालों आवाज,
वीरानगी सी क्यूँ छाई है तुम्हारे चेहरे पर,
देखते नही प्यार करने का मौसम है आज…
हाय टकरा गया साली से,
चेहरे पर बहार आ जाती है,
जब साली हाथ बढ़ाती है,
बीबी अपनी जल जाती है…
टीचर – “साली आधी घरवाली” इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
मोटू – वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती हैं लेकिन दी नही जाती… ???
गम को भुलाकर हमने उन्हें पाया है,
साली जी तुमको हमने गले लगाया है,
बहारों के बिच ये कैसी है तन्हाई
खुश है कि तेरे आने का संदेश कोई लाया है.
Jija Sali Shayari Image
Jhuti baate bhi sacchi lagti hai, Muskurati hai toh aur bhi
acchi lagti hai...! Jab tak saadi na ho jaye tab tak har jija ko apni
saali bacchi lagti hai...
साली – जीजा जी ससुराल में दामाद को सबसे ज्यादा सम्मान क्यों मिलता हैं?
जीजा – क्योकि ससुराल के लोग जानते हैं यही वह महान आदमी हैं
जिसने उनके “घर के तूफ़ान” को संभाल रखा हैं. ???
साली – जीजा जी गवर्नमेंट ने वोटिंग के लिए 18 साल और शादी के लिए 21 साल
क्यों रखा हैं?
जीजा – गवर्नमेंट को पता हैं कि देश संभालना आसान हैं लेकिन बीवी को नही… ???
Jija Sali Shayari Love
इतिहास गवाह हैं –
लड़की की विदाई के समय
इतना दुःख उसके बाप को
भी नही होता…
जितना उसके जीजा को
होता है… ???