Latest Funny Status In Hindi, The Most Funny Jokes In Hindi
Created At: 04/09/2022, 12:35:00
Updated At: 04/09/2022, 12:35:00
एक मित्र ने मुझसे पूछा कि आपके वहां ठंड कैसी है,
मैंने कहा कि BSNL जैसी, बाहर निकलते हैं तभी लगती है..
खूबसूरत लड़कियां ज्यादा पढ़ती नहीं है,वो जानती है
दुनिया के किसी कोने में कोई गधा उनके लिए
डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा
इतिहास गवाह है कि नौकरी वालों के हाथ नया कैलेंडर लगते ही,
सबसे पहले ये चेक करते हैं कि कोई सरकारी छुट्टी संडे को तो नहीं पड़ रही
एक दर्जी बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला...
तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूँगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।
अर्ज़ किया है -
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी।
वाह !! वाह !!
जिससे रात भर Chatting की,
वो Girlfriend की मम्मी थी।
गर्लफ्रेंड: तुम्हारा दिमाग एकदम सड़ गया है।
पप्पू: हां, शायद तुम्हें ज्यादा पता है।
रोज-रोज खाती जो रहती हो।
दोस्तों हम उन्हें मुड़-मुड़ कर देखते रहे
और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे
वो हमें हम उन्हें, हम उन्हें वो हमें
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमें।
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए,
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए।
जब कोई ज़िन्दगी में बहुत ख़ास बन जाए,
उसके बारे में सोचना ही उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना खुदा से उसे जिंदगी भर के लिए,
इससे पहले की उसकी माँ किसी और की सास बन जाए।
बहुत अच्छा लगता है उन रिश्तेदारों के घर जाना,
जो जाते ही कहते हैं कि बेटा वाइफ़ाई का पासवर्ड लो
और आराम से अपना घर समझ के बैठो
जब हम उनके घर गए कहने..
दिल से दिल लगा लो,
उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घवरा के बोले..
आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।
सेल्स वाला: हैलो मैडम, मैं ABC बैंक से बोल रहा हूँ,क्या आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए ?
लड़की: जी नहीं, मेरे पास बॉयफ्रेंड है
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किया SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा तेरे बिना मेरे दिल में दर्द है
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
आज तुम पर आँसुओं की बरसात होगी,
फिर वही कडकती काली रात होगी,
एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी!!