जब भी कोई बच्चा बोलना सीखता है तो उसके मुंह से सबसे पहला शब्द ‘मां’ (Maa) ही निकलता है। Mother Shayari इस मदर्स डे पर आप Maa quotes in Hindi को अपनी माँ के साथ साझा कर सकते हैं। माँ एक ऐसा शब्द है, जिसमें पूरा ब्रह्मांड समाया है। चाहे सुख की बात हो या दुःख की, व्यक्ति जिन्हें सबसे पहले याद करता है, वह माँ होती हैं। माँ से ही मानव की उत्पत्ति हुई है और उन्ही से समाज सभ्य बनता है। इस मदर्स डे अपना सारा समय मां को देते हुए, आप उनके लिए 2 पंक्तियां भाव पूर्ण तरीके से कह सकते हैं। इसके लिए आप हार्ट टचिंग Maa quotes in Hindi की सहायता ले सकते हैं, जो कि आपको इस ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा।
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,
मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता!
माँ के लिए क्या लिखूं यारों,
मै खुद माँ की लिखावट हूँ!
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,
रोटी एक माँगता हूँ लाकर दो देती है!
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ!
मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है,
जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है!
Mother Shayari On Life
मां तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है!
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती!
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा, लेकिन मुझे इतना
यकीन है की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है!
माँ सबकी जगह ले सकती है लेकिन कोई
माँ की जगह नहीं ले सकता!
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा!
जब तकलीफ हो जीने में तब,
माँ को बसा लेना सीने में!
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है,
एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है!
बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी मेरा दिल,
मै अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ!
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है!
Mother Shayari For Instagram
सवरने की कहाँ उसे फुर्सत होती है,
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है।
होगा कोई जिसे सारा जहाँ चाहिए,
मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए!
लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती,
एक माँ ही है जो हमसे कभी खफा नहीं होती!
मांगने पर कहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
माँ के पैर में ही तो वो जन्नत होती है!
चलती फिरती आँखों से अंजा देती है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखि लेकिन माँ देखि है!
पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ से माँ टूट जाती है!
वो तो असर है मां की दुआओं में,
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में।
जिंदगी की पहली शिक्षक माँ, जिंदगी की पहली दोस्त माँ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी माँ!
माँ के वगैर घर सूना होता है,
और बाप के बगैर जिंदगी!
जो दर्जा माँ का था वो माँ को दिया है,
मैंने बटुए में कभी महबूब की फोटो नहीं रखी!
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है,
फर्क नहीं पड़ता, कौन मेरे खिलाफ है!
हम खुशियों में माँ को भले भूल जाए,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ!
माँ शायरी 2 लाइन
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
सीधा साधा भोला भला में ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ मै आज भी तेरा छोटा बच्चा हूँ!
माँ हमें अच्छी जिंदगी जीने की राह बताती है,
और माँ के बिना जीवन नीरस हो जाता है,
माँ के बिना इस सारी दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है!
किसी को सफलता तो किसी को प्रोपटी मिली,
पर मै खुश हूँ क्योंकि मुझे भगवान के रूप में माँ मिली!
ममता के सागर से भरी है वो माँ की मूरत,
उसके साथ हर चीज़ होती है खुबसूरत!
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती,
एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी!
Mujhe baar baar pyaar hota hai, Jb bhi mai apni maa ko dekhta hu.
Tune diya janam mujhe
Diya mujhe pehchan
Kabhi mita nahi paaunga
Tera yeh ahesaan !!
Tu hi Durga, Tu hi Saraswati
Tu hi janam daata,
Hui ho to koi bhi galti
Muff karna maata,
Prem tujhe bahot karta hun
Par bol nahi paata,
De sakhun tujhe har wo khushi
Jo tune chaha tha ...!!
एक माँ अपनी बेटी की सबसे बड़ी ताकत होती है,
जब माँ साथ होती है तो ही बेटी कामयाब होती है!
दुनिया में सबसे न्यारी होती है बेटी,
माँ के लिए सबसे प्यारी होती है बेटी!
माँ हमें डांटती है लेकिन वो खुद भी रोती है,
वह कोई और नहीं हमारी माँ होती है!
मैंने तुम्हे जीवन का उपहार नहीं दिया,
जीवन ने मुझे तुम्हारा उपहार दिया है!
अपने उन नाजुक क़दमों से कुछ दुरी तय कर लेती है,
मेरी बेटी जब डगमगाती है तो मेरा हाथ पकड़ लेती है!
वो जमीं मेरी वो ही आसमान, वो खुदा मेरा वो ही भगवान्, क्यों मैं जाऊं
उसे कहीं छोड़, माँ के क़दमों में सारा जहां हैं।
धुप हो या बरसात संग संग चलती है,
हाँ जनाब वह मेरी बेटी है जो मेरे संग पग पग चलती है!
जितना भी देखो उसे देखे थकती नहीं ये आँखे,
क्यूंकि साहब बेटियाँ होती ही है खुदा की नियामते!
मै खुद पर गुरुर क्यों न करू मेरी माँ जो कहती है की,
बेटी तू हजारो में नहीं बल्कि दुनिया में एक है!
कोई भी बेटी और माँ कभी अलग नहीं रह सकती,
फिर चाहे उनके बिच में कितनी भी दुरी क्यों न हो!
औरत हूँ अभिशाप नहीं हूँ, बेटी हूँ कोई पाप नहीं हूँ,
क्यूँ इतना भेदभाव है मन में क्यू इतना अस्वीकार है दिल में!
बेटियाँ कमजोर नहीं होती है, बन्दुक से नहीं खेलती,
तो क्या हुआ, पर आग से खेलना उन्हें बेटों से बेहतर आता है!