50+ Raksha Bandhan Status In Hindi
Created At: 09/08/2024, 10:00:00
Updated At: 09/08/2024, 10:00:00
Raksha Bandhan Status In Hindi रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर पवित्र धागा यानी राखी बांधती हैं। ऐसा अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है।बदले में, भाई अपनी बहनों को आशीर्वाद देते हैं और उनकी रक्षा करने और जीवन भर उनकी देखभाल करने का वचन देते हैं। इस दिन बहनों को बहुत प्यार और लाड़ मिलती है। यह चॉकलेट, उपहार, पैसे, कपड़े और बहुत कुछ के रूप में है।
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे और तुम जियो हज़ारो साल, ऐसी दुआ करु ईश्वर से आप हो जाओ माला माल
Happy Raksha Bandhan
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan
मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
Short Raksha Bandhan Hindi Status
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …
Happy Raksha Bandhan
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती।
Happy Rakhi
दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भाई की परवाह होती हैं
पैसों को जोड़ दिया राखी से लोगों ने
मगर सच तो ये है
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती है
Happy Raksha Bandhan Bhai
रक्षा बंधन स्टेटस इन हिंदी
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना !!
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Status In Hindi For Sister
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है
हैप्पी रक्षा बंधन
वो राखी और भाई-दूज पर तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम में डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पर मेरी अपने प्यार को जताना।
रक्षा बंधन की शुभकामनायें
दिल से देता हूँ मैं दुआ तुझको,
कभी न हो दुःख की भावना मन में,
उदासी छू न पाए कभी भी तुझको,
खुशियों की चाँदनी छा जाये जीवन में।
बंधेगी राखियाँ सूनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
ये बंधन है एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभायेगा।
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।
Raksha Bandhan Status For Brother In Hindi
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है
तेरे सुकून के खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं !!
Happy Raksha Bandhan Sister
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया