Created At: 08/07/2023, 05:55:00
Updated At: 08/07/2023, 05:55:00
mujhe chahiye koi bilkul mere jaisa
kisi behtar se meri banti nahin
ye pareshani ka rona band karo
subah unki bhi hoti hai jinke din kharaab hote hain
sab jaante hue bhi main tumpe aitbaar kaise karu
tum hi batao yaar
main tumhe pyar kaise karu
ek chahat hai meri
ki ek chahne wala aisa ho
jo chahne mein bilkul mere jaisa ho
baat nahin hoti jinse aajkal
humare liye to wo bhi khas hain
थोड़ा सा पागल हूँ,
ऐसे ही कुबूल करना पड़ेगा..
वो रिश्ता कभी टूट नहीं सकता,
जिसमें निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो..!
*तूने देखी कहाँ,.....मेरी चाहतों की... दुनियां,.....*
*समंदर इश्क़ का,.....तेरे लिए .....अभी सूखा नहीं है .
लाख #बुराइयाँ हैं #मोहब्बत में मग़र, कोई ऐसा नहीँ जिसको # इसकी तलब न हो...!!
कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही।
Jo gir kar sambhal jata hai, Vo aksar zindagi ko samjh jata hai..
ये भी एक तमाशा है इश्क ओ मोहब्बत में, दिल किसी का होता है और बस
किसी का चलता है।
खुद को तुम्हारा कह दिया है, अब दुनिया को पराया मानता हूं मैं !
खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं,
सोचते हैं आपको और आप ही के हो जाते हैं!!
अक्स-ए-ख़ुशबू हूँ बिखरने से न रोके कोई, और बिखर जाऊँ तो मुझको
न समेटे कोई।
तहज़ीब के खिलाफ हुआ सच का बोलना, अब झूठ ज़िन्दगी के सलीक़े में आ गया।
कीमती चीज़े मुझे बहुत पसंद है, इसका सबसे बड़ा सबूत तुम हो...!
मेरे लिए आईने से हो तुम मुस्कुराते तुम हो, मुस्कान मेरे चेहरे पर आ जाती है..
कुछ इस तरह तुम दिल में बसते हो कि खुद से पहले तुम्हारा ख्याल आता है !