50+ Anniversary Shayari In Hindi
Created At: 03/05/2024, 11:05:00
Updated At: 03/05/2024, 11:05:00
Anniversary Shayari In Hindi शादी जीवन का एक खूबसूरत पहलू है, हर साल हर शादीशुदा जोड़ा सालगिरह का खास दिन प्यार से मनाना चाहता है, जिसे याद करके अपने साथी को अपना प्यार और ढेर सारी खुशियां देने के लिए धन्यवाद देते हैं। क्या आपकी शादी की सालगिरह भी आने वाली है? तो आप भी इस खास दिन पर अपने पार्टनर को शादी की सालगिरह की शुभकामनायें हमारे द्वारा दी गई Marriage Anniversary Quotes Status In Hindi, हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी शायरी भेज कर उन्हें अपना प्यार जता सकते हैं।
मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम,
मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम।
सिर्फ तेरे बिना अधूरा हूँ मैं,
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम।
हैप्पी एनिवर्सरी!
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
Anniversary Wishes In Hindi
हर रात के चाँद पर है नूर आपसे;
हर सुबह की ओस को गुरूर है आपसे;
हम कहना तो नहीं चाहते;
पर मर जायेंगे रहकर दूर आपसे.
मेरी ज़िन्दगी में आने का शुक्रिया और
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई !
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे
खुदा वो जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
सालगिरह मुबारक हो
ना कभी मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,
आप की हर ख्वाइश खुदा को मंजूर हो,
कभी खफा ना हो आप एक दूसरे से,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई,
प्रेम और विश्वास की है ये कमाई,
भगवान करे आप दोनों सदा ख़ुश रहें,
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी
जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें,यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।आप दोनों को शादी की सालगिरह पर बधाई
और हार्दिक शुभकामनाये
जीवन में साँस जितनी जरूरी है सभी के लिए,
आप दोनों भी उतने ही जरूरी है मेरे लिये।
ठाकुरजी करे आपको सारी ख़ुशियाँ मिले आप हमेशा मुस्कारते रहे
Happy anniversary maa papa
आप दोनों एक साथ कितने अच्छे लगते हो, आप दोनों यूँही एक दूसरे से
प्यार करते रहो,आप दोनों का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए, हम
माँगते है, भगवान से यही दुआ!
हैप्पी एनिवर्सरी स्टेटस
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएँ।
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो
Marriage Anniversary Shayari
आपकी जोड़ी सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार बहे
हर दिन आप ख़ुशी से मनाऐ
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएँ।
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो !
आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ
आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है
“सालगिरह मुबारक“
ईश्वर की कृपा से आप दोनों ने इतना प्यारा जीवनसाथी पाया है आप दोनों
को एक साथ करके, ईश्वर भी खुश हो मुस्कुराया है
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई,
हर दिल दे रहा बधाई साथ रहे आप दोनों हमेशा
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
फूल और खुश्बू की तरह आप दोनों हमेशा एक-दूसरे के बने रहें देखो कितनी
प्यारी है यह जोड़ी, सारी दुनिया हमेशा यह बात कहे
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
गम का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं।
सालगिरह मुबारक!
आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !
ये रिश्ता, ये खुशियाँ बरकरार रहे
जिंदगी में कोई गम ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
सपनों की बुलंदियाँ कम ना हो!
सालगिरह मुबारक
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
खुदा वो जिंदगी दे आपको.
शादी की सालगिरह मुबारक हो !
खिलते रहे फूल ज़िन्दगी की राह में
चमकती रहे चांद आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले आपको ख़ुशी की बहार
दिल यही दुआ देता है आपको बार-बार।
हैप्पी एनिवर्सरी
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
आप दोनों की जोड़ी कभी भी ना टूटे,
रब करे आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूँ ही एक होकर आप इस जिन्दगी को बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों का हक कभी भी ना छूटे!
हैप्पी एनिवर्सरी
आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!
एनिवर्सरी स्टेटस हिंदी
चाहत हो, खुशी हो, आपके दामन में वफा हो,
महकती हुई एक शाम आपकी सालगिरह हो,
इस दिन की तश्वीर से संवर जाये नजारे,
इस दिन आपके कदमों में बिखर जायें सितारे।
हैप्पी एनिवर्सरी
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको,
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको,
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को,
चाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपको
सालगिरह मुबारक!
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आए आने वाला कल...!!
हैप्पी एनिवर्सरी
जिंदगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आए आने वाला कल
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं
भला कैसे बताये आपको
मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं हैप्पी एनिवर्सरी
ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
सालगिरह मुबारक!
केवल दो अच्छे और शुद्ध हृदय ही ऐसा स्वर्गीय मिलन बना सकते है। आपके
द्वारा साझा किया गया प्यार आपके दिलों में बढ़ता रहे, ऐसी मेरी परमात्मा
से प्रार्थना है।हैप्पी एनिवर्सरी